जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) एक आगामी हिंदी फिल्म है. फिल्म के निर्देशक और लेखक लक्ष्मण उटेकर हैं (Director and Writer of Zara Hatke Zara Bachke) और दिनेश विजान प्रोड्यूसर है (Producer). सारा अली खान (Sara Ali Kan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की यह हल्की-फुल्की ड्रामा फिल्म है.

zara hatke zara bachke movie Download 1080p
फि्ल्म का सेट इंदौर में तैयार किया गया था. रोमांस से लेकर ड्रामा और कॉमेडी से भरे इस फिल्म में कपिल का किरदार निभा रहे विक्की कौशल और सौम्या का किरदार निभा रही सारा अली खान की अनोखी कहानी दिखाई गई है. एक खुशहाल शादी और फिर हैप्पिली मैरिड लाइफ जी रहे सौम्या-कपिल की शादी में मनमुटाव आता है. दोनों की शादीशुदा जिंदगी के सुर बदल जाते हैं. बात इतनी बिगड़ जाती है कि तलाक की नौबत आती है. इसके बाद शुरू होती है लड़ाई झगड़ों की कहानी. लेकिन इस बार तलाक सह-परिवार होगा (Zara Hatke Zara Bachke Storyline).
ट्रेलर को रिलीज करते हुए निर्माताओं ने लिखा सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘इस बार, सारी हदें होंगी पार, जब तलाक होगा सहपरिवार’
फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी (Zara Hatke Zara Bachke Release Date).