गहनों का शौक ज्यादातर सारी महिलाओं को होता है। ऐसा ही कुछ हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी है। अब, साल 2022 को खत्म होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ज्वेलरी के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस साल हमारी एक्ट्रेसेस की खूबसूरती में चार चांद लगाएं हैं -
इस साल एक्ट्रेसेस को लाइटवेट और हल्के-फुल्के फंकी गोल्ड ज्वेलेरी ने भी बहुत अट्रैक्ट किया। इन्होंने एक्ट्रेसेस की खूबसूरती को बढ़ाया।
पर्ल की ज्वेलरी इस साल एक्ट्रेसेस को बेहद पसंद आई है। इसमें चोकर, लेयर्ड नेकलेस, महारानी हार और ट्रेंडी स्टाइलिश डिजाइन खूब पसंद किए गए।
इस साल चोकर नेकपीस को बहुत पसंद किया गया। इस लाइटवेट नेकपीस में स्टोन, कुंदन और मोतियों की कारीगरी देखने को मिलती है।
इस साल हेवी इययररिंग्स जैसे हैवी चांदबाली और झुमकों को पहनकर एक्ट्रेसेस का देसी लुक देखने को मिला। ये अगले साल भी यूंही बना रहेगा
हूप्स इयररिंग्स सिंपल लुक को भी अट्रैक्टिव बना देते हैं। इस साल भी आलिया से लेकर श्रद्धा कपूर तक सभी ने हूप्स ईययरिंग्स कैरी किए हैं।
सिल्वर ज्वेलरी कपड़ों के साथ स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देती है। इसके ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, नेकपीस सभी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
एक्ट्रेसेस को एमरॉल्ड और रूबी जैसे महंगे स्टोन पूरे साल पसंद आए। कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेसेस ने इन्हें इस साल पहनने के लिए चुना।
अगर आप 2023 में भी फैशन को ट्रेंड में रखना चाहती हैं तो, एक्ट्रेसेस की इन ज्वेलरी से इंस्पिरेशन जरूर लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें