पेस्टल रंग के इस लहंगे में श्रद्धा कपूर की ईयरिंग्स उभर कर आ रही हैं

मोतियों की ईयरिंग्स में श्रद्धा कपूर की ख़ूबसूरती देखते बन रही है, आप भी फेस्टिवल पर इसे कैरी कर सकती हैं

फ़्लोरल डिज़ाइन की ये ईयरिंग्स किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं

खुले बालों में भी श्रद्धा की इस ईयरिंग्स को कोई नजरंदाज नहीं कर सकता है

बालों को बांध कर भी आप अपनी ईयररिंग श्रद्धा की तरह फ़्लॉन्ट कर सकती हैं

श्रद्धा का यह सिल्वर कलर का झुमका उन्हें गॉर्जियस लुक दे रहा है

खुले बालों में भी श्रद्धा की इस ज्वैलरी  को कोई नजरंदाज नहीं कर सकता है

गोल्डन रंग का यह बड़ा-सा झुमका, मेहंदी फ़ंक्शन के लिए एकदम परफ़ेक्ट हैं

ब्राउन कलर की इस हेवी ड्रेस पर यह छोटी ईयरिंग्स बला की ख़ूबसूरत लग रही हैं

श्रद्धा की यह ड्रेस और ज्वेलरी मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट है

श्रद्धा इंडो वेस्टर्न लुक एंड ज्वेलरी में बहुत ही खूबसूरत लग रही है

श्रद्धा की इन डायमंड ईयररिंग्स डिज़ाइन का कोई जवाब नहीं

श्रद्धा की ये ज्वैलरी म्यूज़िक सेरेमनी के लिए रहेंगी एकदम सही