सलोनी ने अपने इन्हीं एक्ट्स के बदौलत दर्शकों का दिल जीत लिया था
दूसरी ओर सलोनी का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक लग रहा है
सलोनी दैनी एक और चीज के कारण चर्चा में बनी हैं. वह यह कि इनका फीजिकल ट्रांसफॉर्मेशन अद्भुत दिख रहा है
इनकी लेटेस्ट पोस्ट्स को देखकर लगता है कि अपनी सलोनी बड़ी हो गई हैं. 20 साल की सलोनी दैनी इनका पूरा नाम है
सलोनी शुरू से ही ओवरवेट बच्ची रही हैं. कई बार इन्हें इनके बढ़ते वजन के लिए लोगों की खरी-खोटी भी सुननी पड़ी है.