शिल्पा शेट्टी के लेटेस्ट सीक्वेन आउटफिट्स गिराते हैं बिजलियां

फिटनेस फ्रिक शिल्पा शेट्टी आज भी अपनी उम्र को मात दे रही हैं। उनकी खूबसूरती और फैशन सबसे हटके हैं। उनके लेटेस्ट सीक्वेन आउटफिट्स बहुत ही कमाल के लगते हैं। आइए देखें-

सिल्वर ड्रेस इस सिल्वर ड्रेस में शिल्पा बहुत ही क्यूट लग रही हैं। उनकी ये वन ऑफ शोल्डर ड्रेस पार्टी परफेक्ट है।

इस रेड शिमर साड़ी में शिल्पा बिजलियां गिरा रही हैं। उनके इस लुक को आप शादी के फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।रेड शिमर साड़ी

पिंक शिमर ड्रेस इस कूल ड्रेस में शिल्पा बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं। इस पर उनकी कातिल अदाएं दिल को जीत लेती हैं।

पर्पल शिमर स्कर्ट शिल्पा का ये फॉर्मल लुक हर ऑफिस गोइंग महिला को जरूर ट्राई करना चाहिए। इस लुक को रिक्रिएट करके आप कहर ढा सकती हैं।

बैली कट ड्रेस ये शिमर बैली कट वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस बहुत ही गॉर्जियल लग रही है। इस ड्रेस में शिल्पा बहुत ही कमाल की लग रही हैं।

इस ग्रीन कलर की शिमर साड़ी में शिल्पा कहर बरपा रही हैं। उनके इस लुक को आप किसी मेहंदी फंक्शन में ट्राई करके सबसे अलग लगने वाली हैं।ग्रीन शिमर साड़ी

इस ग्रीन कलर की शिमर साड़ी में शिल्पा कहर बरपा रही हैं। उनके इस लुक को आप किसी मेहंदी फंक्शन में ट्राई करके सबसे अलग लगने वाली हैं।ग्रीन शिमर साड़ी

आप भी शिल्पा शेट्टी के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।