71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फिनाले जल्द होने जा रहा है. इस बीच हम आपको बता रहे हैं कि इसको जीतने पर क्या फायदेमंद होता है.
मिस यूनिवर्स पेजेंट दुनिया में देखे जाने वाले सबसे पॉपुलर इवेंट्स में से एक है. ये पेजेंट आपके सपनों को सच करने का दम रखता है.
70 सालों से चल रहे इस पेजेंट का बजट लगभग 813 करोड़ रुपये है तो इसमें जीतने वाले को इनाम भी बड़ा मिलता है.
विनर को 2033 करोड़ रुपये का कैश प्राइज दिया जाता है. साथ ही उसे एक साल के लिए ऑर्गेनाइजेशन के न्यूयॉर्क अपार्टमेंट में रहने को मिलता है.
मिस यूनिवर्स को खाने के सामान, कुकिंग, कपड़े, जूलरी और गाड़ी की चिंता करने की जरूरत नहीं, सालभर के लिए ये सब उन्हें मुहैया करवाया जाता है.