जेनेलिया का ट्रेडिशनल स्टाइल ब्लाउज जेनेलिया ने डिजाइनर जेजे वलाया की ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी को ट्रेडिशनल स्टाइल के मेचिंग ब्लाउज के साथ पहना है। उनका सिंपल गजरा बन और मिनिमल मेकअप लुक वेडिंग सीजन के लिए कॉपी किया जा सकता है।
स्टाइलिश फ्रिल नेक ब्लाउज डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पाउडर ब्लू सुपर फलोई सीक्विन साड़ी को जेनेलिया ने उतने ही स्टाइलिश फ्रिल नेक के शियर ब्लाउज के साथ पेयर करके और भी अमेजिंग बना दिया।
डीप नेक सीक्विन ब्लाउज जेनेलिया का डीप नेक सीक्विन ब्लाउज किसी भी प्लेन लहंगा, साड़ी और स्कर्ट के साथ पहनने के लिए रिक्रिएट कराया जा सकता है।
मिरर वर्क वाला प्रिंटेड ब्लाउज ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी को जेनेलिया ने प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिस पर बीच-बीच में मिरर वर्क किया गया है। सिंपल लुक को भी जेनेलिया ने अपने अंदाज से गॉर्जियस बना दिया है।
क्लोज नेक कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जब भी प्लेन साड़ी को थोड़ा यूनीक सा लुक देना हो तो ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर उसे आसानी से स्पेशल बनाया जा सकता है और जेनेलिया का यह कॉन्ट्रास्ट क्लोज नेक, स्लीवलेस ब्लाउज इस बात का प्रूफ है।
जेनेलिया का फॉर्मल ब्लाउज साड़ी को थोड़ा ऑफबीट या फॉर्मल लुक देना हो तो उसे अपनी किसी पतले कॉलर वाली व्हाइट शर्ट या टॉप के साथ स्टाइल किया जा सकता है।
ब्लैक फन डिजाइनर नीता लूला की ब्लैक सीक्विन साड़ी को जेनेलिया ने डीप वी नेक के मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। उनका सुपर सेक्सी लुक वेडिंग सीजन के लिए कॉपी किया जा सकता है।
जेनेलिया का ट्रेडिशनल लुक कभी-कभी शीयर प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग कलर का सिंपल वी नेक ब्लाउज कितना खूबसूरत लग सकता है, जेनेलिया का यह लुक इस बात को साबित करता है।