Utkarsh’s Great Discount Offer From Today अंतिम दिन:उत्कर्ष क्लासेस के ऑनलाइन कोर्सेज के महाबचत ऑफर GK&GS का आज अंतिम दिन उत्कर्ष क्लासेस के जुलाई माह के 90% तक के महाबचत ऑफर में विद्यार्थियों का उत्साह देखा गया। ऑफर में रोजाना हजारों विद्यार्थियों ने कोर्स खरीद कर लाभ लिया है। लेकिन आज विशेष ऑफर के द्वारा उत्कर्ष क्लासेज एंड एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं संस्थापक निर्मल गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष क्लासेस के सामान्य विज्ञान सामान्य ज्ञान के कोर्स आज खरीदने पर मात्र ₹199 में खरीद सकते हैं इसके अलावा अगर आप ईमित्र के माध्यम से कोर्सेज खरीदते हैं तो आपको मात्र ₹170 चुकाने पड़ेंगे| ध्यान देवें ऑफर सिर्फ आज 12:00 बजे तक ही माननीय है अगर आप यह कोर्स खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें तथा इस ऑफर का लाभ जल्द से जल्द उठावे| आज की इस ऑफर में निम्न प्रकार की कोर्सेज सिर्फ और सिर्फ ₹170 में मिल रहे हैं तो देरी ना करें जल्द से जल्द इस कोर्स को खरीद लेवे तथा लाभ उठावे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें|
ऑफर का लाभ लेने के लिए इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें|
उत्कर्ष एप गुणवत्ता मूलक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पहली पसंद है, जिसमें अत्याधुनिक स्टूडियो में 4k पैनल पर कक्षाएं, ऑनलाइन कोर्सेस पर 1 वर्ष तक अनलिमिटेड एक्सेस, भारत के विख्यात विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन, टॉपिक वाइज क्विज व ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज, विशेषज्ञों द्वारा निर्मित ई-नोट्स, वेब लिंक्स व यू-ट्यूब वीडियो जोड़ने की सुविधा, फ्लैश कार्ड बनाना, वीडियो को ऑडियो के रूप में सुनने जैसे कई यूनिक फीचर्स हैं, जो इसे अधिक बेहतर व अग्रणी बनाते हैं। उत्कर्ष एप में राज्य एवं केंद्र स्तर के 50 से भी अधिक ऑनलाइन कोर्सेज है। कोर्सेज को महाबचत के साथ खरीदने के का आज अंतिम दिन है।