उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश:पुल पर डेटोनेटर से ब्लास्ट, PM मोदी ने 13 दिन पहले किया था उद्घाटन

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया। इससे पटरियों पर क्रैक आ गया। मौके पर बारूद भी मिला है। बदमाशों की साजिश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी। धमाके से चार घंटे पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था।

रेलवे लाइन कई जगह से टूट गई है, ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले हैं।
रेलवे लाइन कई जगह से टूट गई है, ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले हैं।

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा- डेटोनेटर से पुल को उड़ाने की साजिश सामने आई है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा कि शुरुआत में तो यह लग रहा है कि पूरी तरह प्लानिंग कर ब्लास्ट किया गया है। डेटोनेटर सुपर 90 श्रेणी का है। बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। घटनास्थल पर राजस्थान पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) भी पहुंच गई है।

ब्लास्ट में सुपर पावर 90 नाम का डेटोनेटर यूज किया गया है। एफएसएल और एटीएस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।
ब्लास्ट में सुपर पावर 90 नाम का डेटोनेटर यूज किया गया है। एफएसएल और एटीएस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।

स्थानीय लोगों की सतर्कता से कई लोगों की जान बची

घटना उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पु​ल की है। जहां ग्रामीणों को शनिवार रात 10 बजे के आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ युवा तुरंत पटरी पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा है। पटरियां कई जगह से टूट चुकी थीं। पु​ल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले। ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली।

यह हालत देखकर ग्रामीणों ने तुरंत हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। इसके बाद ट्रैक पर यातायात रोका गया। अगर उस ट्रैक पर कोई ट्रेन आ जाती, तो कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

ब्लास्ट जावर माइंस रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। ब्लास्ट वाली जगह उदयपुर से करीब 35 किमी दूर है।
ब्लास्ट जावर माइंस रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। ब्लास्ट वाली जगह उदयपुर से करीब 35 किमी दूर है।

माइनिंग ब्लास्ट के मटेरियल से किया धमाका

जावर माइंस थानाधिकारी अनिल विश्नाई ने बताया कि माइनिंग ब्लास्ट में काम आने वाली सामग्री का उपयोग किया गया है। देसी विस्फोटक सामग्री मिली है। फिलहाल हर एंगल पर जांच कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को डिटेल जांच के निर्देश दिए हैं।

रेलवे ने इस लाइन पर दोनों ट्रेन का संचालन रोका

उदयपुर रेलवे एरिया मैनेजर बदरी प्रसाद ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद लाइन पर दोनों ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है। लाइन की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जा रही है। साजिश के पीछे कौन है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। ट्रेनें वापस कब शुरू होंगी, इस बारे में रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल कुछ नहीं बताया है।

ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। फिलहाल ट्रेनों को अहमदाबाद से डूंगरपुर तक ही संचालित किया जा रहा है।
ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। फिलहाल ट्रेनों को अहमदाबाद से डूंगरपुर तक ही संचालित किया जा रहा है।

अभी डूंगरपुर से असारवा तक ही चलेंगी ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक पटरियां डैमेज होने के कारण इस रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

1. असारवा-उदयपुर सिटी ट्रेन (19704) आज असारवा से डूंगरपुर तक चलेगी, यानी ट्रेन डूंगरपुर-उदयपुर सिटी स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

2. उदयपुर सिटी-असारवा ट्रेन (19703) आज डूंगरपुर से असारवा तक चलेगी, यानी यह ट्रेन उदयपुर सिटी-डूंगरपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

सड़क के ऊपर से गुजर रहे इस पुल पर धमाके के बाद क्रैक दिखने लगा है।
सड़क के ऊपर से गुजर रहे इस पुल पर धमाके के बाद क्रैक दिखने लगा है।

साजिश के तहत रेलवे लाइन और पुल उड़ाने की वारदात के बारे में पढ़ने के बाद इस पोल के जरिए आप अपनी राय दे सकते हैं…

6 साल के इंतजार के बाद शुरू हुआ था ट्रैक
उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2022 को असारवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की थी। इस ट्रैक के लिए 6 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। पहले यहां मीटर गेज (छोटी लाइन) थी, इसे हटाकर ब्रॉड गेज में तब्दील किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के असारवा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस रेलवे लाइन का लोकार्पण किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के असारवा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस रेलवे लाइन का लोकार्पण किया था।

आगे जानिए क्यों खास है ये रेलवे लाइन..

मोदी ने कहा था- ये लाइन औद्योगिक विकास को गति देगी

एक नवंबर 2022 को जब प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा के मानगढ़ आए थे, तब भी उन्होंने अपने भाषण में इस रेलवे लाइन के महत्व के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि उदयपुर और इसके आसपास के जिलों के लोगों के लिए गुजरात आने-जाने की सहूलियत तो होगी ही, इसके साथ ही यह लाइन इस इलाके में औद्योगिक विकास को गति देगी।

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन से जुड़ी भास्कर की ये खास खबरें भी पढ़ें…

1. ट्रेन में AC का किराया बस से भी सस्ता:उदयपुर-अहमदाबाद का अब 5 घंटे में पूरा होगा सफर

उदयपुर से अहमदाबाद के बीच अब ट्रेन का सफर आसान हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने असारवा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रास्ते में जिस स्टेशन से ट्रेन गुजरी लोगों ने फूल बरसाए। शगुन के गन्ने बांधे। ट्रेन देखकर लोग भावुक तक हो गए। ट्रेन में एसी का किराया बस से भी कम है। वहीं जहां पहले 10 घंटे में यह सफर पूरा होता था, अब 5 घंटे में पूरा हो जाएगा। पहले दिन ट्रेन में 500 लोगों ने सफर किया।

2. उदयपुर-अहमदाबाद का सफर सिर्फ 5 घंटे में:10 घंटे लगते थे, नए ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन

उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ समेत 6 जिलों के लोगों के लिए 31 अक्टूबर से अहमदाबाद का सफर आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम असारवा(गुजरात) रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उदयपुर-अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। आम लोगों के लिए तो यह ट्रैक फायदेमंद होगा ही, माना जा रहा है कि इस ट्रैक पर सियासी रेल भी तेज गति से दौड़ेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top