Jodhpur गैस किट लगी वैन में:शॉर्ट सर्किट से आग चालक ने गाड़ी रोक बाहर निकल जान बचाई

 गैस किट लगी वैन में कायलाना सर्कल के पास एक होटल के सामने रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से वैन में आग लग गई। उसमें गैस किट लगी हुई थी। चालक ने गाड़ी रोकी और तुरंत उतरकर जान बचाई। फायरब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक वैन सुबह प्रतापनगर से कायलाना सर्कल की तरफ जा रही थी, तभी सर्कल से पहले एक होटल के सामने पहुंची तो कार के इंजन से धुआं निकलने लगा और आग भभक पड़ी।

Jodhpur गैस किट लगी वैन में

Jodhpur गैस किट लगी वैन में

चालक तुरंत वैन से बाहर निकला। उसने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन तब तक आग तेज हो चुकी थी। शास्त्रीनगर से एक दमकल ने आग बुझाई, तब तक कार पूरी जल चुकी थी। कार पूरी जलने के बावजूद गैस टंकी सुरक्षित बच गई। यदि उसमें ब्लास्ट हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था

खबरें और भी हैं…

आरोपी गिरफ्तार:चार हथियार तस्कर गिरफ्तार, दो पिस्टल जब्त

सीएसटी व मंडोर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर हथियार तस्करी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। दो पिस्टल और तीन कारतूस जब्त किए। मंडोर थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि सीएसटी कांस्टेबल नरसिंगराम को मुखबिर से सूचना मिली कि मंडोर क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं।

इनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। पुलिस की दो टीमें गठित की। पहली टीम ने मंडोर गोकुल की प्याऊ के पास घूम रहे युवक गांधीनगर माता का थान निवासी हिमालय उर्फ हरविंद्र लोहिया को पकड़ तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए। उसने बताया कि वह गणपत नाम के व्यक्ति से पिस्टल लेकर आया था।

इस पर पुलिस टीम ने बाड़मेर के मंडली थानान्तर्गत बलाउ जाटी निवासी गणपतराम को भी पकड़ा। दूसरी टीम ने मंडोर चौराहे पर संदिग्ध युवक अशोक कॉलोनी माता का थान निवासी राहुल सोनी को पकड़ एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया। उसने बताया कि वह सुमेरसिंह से पिस्टल लेकर आया है। पुलिस ने पाटवियों का बास घंटियाला राजीव गांधी नगर निवासी सुमेरसिंह को गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं…

बाल गोपाल दूध योजना कल से:जिले के 3608 स्कूलों के 3.63 बच्चों को स्कूल में पिलाएंगे दूध

जोधपुर की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा तक के 3 लाख 68 हजार बाल गोपालों को मंगलवार से प्रार्थना के बाद पीने को गरम दूध मिलेगा। बच्चों और टीचर्स को दूध गरम करने और गिलास साफ करने की जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए हर स्कूल को एक कुक कम हेल्पर रखकर उससे ये कार्य करवाने के लिए 500 रुपए प्रति स्कूल मिलेंगे।

जोधपुर सहित प्रदेश की सभी मदरसों, सरकारी प्राथमिक, मिडिल, सेकंडरी व सीनियर सैकंडरी स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा के 230108 और छठी से आठवीं कक्षा के 132517 बालक-बालिकाओं को मिल्क पाउडर पिलाने की योजना मंगलवार से शुरू होगी।

इसके लिए कॉ-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड यानी आरसीडीएफ से स्कूलों में मिल्क पाउडर पहुंचाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। आरसीडीएफ स्कूलों में डोर स्टेप के तहत मिल्क पाउडर भेजेगी।

स्कूल मैनेजमेंट कमेटी दूध पिलाने और उसके मिल्क पाउडर के रखरखाव संबंधी कार्य का निष्पादन करेगी। इसके लिए सप्ताह में दो बार यानी मंगलवार व शुक्रवार को जब बच्चे दूध पिएंगे तो उस दिन का मिल्क पाउडर का स्टॉक व दूध की मात्रा का विवरण पोषाहार मैन्यू के साथ स्कूल में अंकित जाएगा।

ड्रॉप आउट बच्चों को रोकना और नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की योजना

ड्रॉप आउट बच्चों को रोकने व नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से मदरसों व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना के तहत बच्चों में मेक्रो व माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की मात्रा बढ़ाने के लिए योजना को शुरू किया गया है। इसके तहत पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को 15 ग्राम मिल्क पाउडर से 150 एमएल दूध और उसमें 8.3 ग्राम चीनी, छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 20 ग्राम मिल्क पाउडर से 200 एमएल दूध में 10.2 ग्राम चीनी मिक्स करके पिलाया जाएगा।

2018 में शुरू हुई योजना, कोरोना में हो गई थी बंद

वर्ष 2018 जुलाई माह में सरकारी स्कूल के बाल गोपालों को सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाने की योजना राज्य सरकार ने शुरू की। उस समय दूध डेयरी, कोऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से स्कूलों में दूध भेजा जाता था। जिन्हें टीचर्स गर्म करते थे और बच्चों को पिलाने का काम करते थे।

इसके बाद सितंबर 2018 में सप्ताह में 6 दिन गरम दूध पिलाने का काम शुरू हो गया, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह कार्य बंद हो गया। खासबात यह है कि उस समय दूध पिलाने के लिए सरकार की ओर से विधिवत घोषणा या आदेश नहीं था, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने अपने बजट घोषणा पत्र में लेते हुए स्कूलों में सीधे दूध भेजने की जगह मिल्क पाउडर वाला दूध पिलाने की योजना शुरू की है।

अभी फिलहाल 15 नवंबर से सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले बाल गोपाल को दूध पिलाने के निर्देश मिले हैं। इसके लिए सभी पीईईओ और संस्था प्रधानों को आवश्यक निर्देश दे दिए है। जिले में 3 लाख 68 हजार से अधिक बच्चों को हर मंगलवार व शुक्रवार दूध पिलाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top