जोधपुर में लक्ष्मीनगर क्षेत्र में स्थित एक होटल में उम्मेद अस्पताल की एक नर्सिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह 2 तारीख को होटल में दोस्त के साथ ठहरी थी। दूसरे दिन उसे होटल रुम से बाहर आते-जाते नहीं देखा, इधर घरवालों ने ढूंढना शुरु किया। घरवालों ने खांडा फलसा थाने में मामला दर्ज करवाया पुलिस लोकेशन से होटल पहुंची। दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ा तो पंखे से झूलती हुई मिली।

पुलिस प्रथमदृष्टया सुसाइड मान रही है। मेडिकल बोर्ड बिठा कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि रुम अंदर से बंद था ऐसे में सुसाइड ही माना जा रहा है। लड़की को गुरुवार को किसी ने नहीं देखा। पोस्टमॉर्टम से पता चलेगा कि मौत कब हुई है। The Noose Was Hanged In The Night
लक्ष्मीनगर में प्लाट नम्बर 272 में संचालित होटल ब्लैक बुल में 2 नवंबर को उम्मेद अस्पताल में जीएनएम छात्रा 18 वर्षीय सुमन विश्नोई जो कि अस्पताल में हॉस्टल में रह रही थी और प्रथम वर्ष की छात्रा थी ने उसने रुम लिया।
उसके साथ विनोद विश्नोई व मनीष प्रजापत नाम के दो युवक भी थे। जीएनएम छात्रा ने उनको भी साथ ठहराने के लिए होटल कर्मी से बोला लेकिन लड़के नाबालिग होने से उसने ठहराने से मना कर दिया। इस पर उसने कहा कि बर्थडे है खाना खाएंगे फिर चले जाएंगे।
The Noose Was Hanged In The Night, The Body Of The Nursing Student Was Taken Out By Breaking The Door
तीनों देर रात घूमने साथ गए। रात 1 बजे लौटे। इसके बाद से 3 तारीख को सुमन को किसी ने नहीं देखा। आज जब उसके परिजनों ने ढूंढा तब होटल में ठहरने की जानकारी मिली।
मौके पर एसीपी लाबूराम ने बताया कि कल से दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने फोन नहीं अटेंड करने पर परिजन बनाड़ से आगे जाजीवाल गांव से अस्पताल के हॉस्टल में पहुंचे वहां पता चला कि दो तारीख से यहां नहीं है तब खांडा फलसा थाने पहुंचे वहां रिपोर्ट दर्ज करवाई। यहां होटल में आने पर पता चला सुसाइड किया है कारण क्या रहे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।