टायर ब्लास्ट होने से पलटी मिनी बस, 13 यात्री घायल:जोधपुर से मायरा लेकर फालना जा रहे थे, गुंदोज के निकट हुआ हादसा
पाली में गुंदोज के निकट शुक्रवार शाम को एक टायर ब्लास्ट होने से यात्रियों से भरी एक मिनी बस पलट गई। हादसे में 13 जने घायल हो गए। जिन्हें गुंदोज और पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भेजा गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। गुंदोज पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश …