Jodhpur 29 देशों के प्रतिनिधि स्किल डेवलपमेंट पर करेंगे फोकस:जोधपुर में तीन दिन G-20 सम्मेलन के एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक
जोधपुर में G-20 सम्मेलन के तहत ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक गुरुवार से 3 दिन तक जोधपुर में होगी। पिछले 1 महीने से इस बैठक के लिए जोधपुर शहर को सजाया जा रहा था। यह पहला मौका है जब इस तरह के बड़े इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी जोधपुर को मिली है। इसमें 29 देशों के …