Latest Job Latest News

RRB ALP Recruitment 2023: असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन की भर्ती

RRB ALP Recruitment 2023: केंद्र स्तर की नौकरियों में रेलवे की नौकरी की तरफ विद्यार्थियों की रूचि शुरू से ही ज्यादा रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों का आवेदन करना इस बात की पुष्टि भी करता है। ऐसे में भारतीय रेलवे में सेवा का मौका तलाश रहे अभ्यर्थियों के लिए Railway Recruitment Board ला रहा है असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के 37000+ पदों पर भर्ती।

RRB ALP Recruitment 2023

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) इस रिक्रूटमेंट के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट (APL) के 19000+ पदों और तकनीशियन के 9500+ पदों पर भर्ती जारी करने वाला है। आइए जानते हैं, इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ  जैसे आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता आदि के बारे में –

अगर आपको यह खबर अच्छी लगी है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें – Click Here

RRB ALP Recruitment 2023: Assistant Loco Pilot & Technician

आयोजक रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि जल्द सूचित की जाएगी।
आवेदन करने की अंतिम तिथि जल्द सूचित की जाएगी।
एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक जल्द अपडेट की जाएगी।
पद का नाम असिस्टेंट लोको पायलट, तकनीशियन
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in

उत्कर्ष संग करें असिस्टेंट लोको पायलट व तकनीशियन की तैयारी

छात्रों, परीक्षा रुपी ट्रैन पटरी पर आए उससे पहले ही हमें तैयारी रूपी टिकट की व्यवस्था कर लेनी चाहिए ताकि हम सकुशल पहुँच पाएँ सलेक्शन रूपी गंतव्य स्टेशन पर। RRB ALP 2023 परीक्षा रुपी ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी गई है। ऐसे में हमें जल्द से जल्द असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन की तैयारी में जुट जाना चाहिए। आपकी इस तैयारी को सफल बनाने के लिए उत्कर्ष क्लासेस के ये कोर्सेज आपके लिए रामबाण साबित होंगे।

RRB ALP Recruitment 2023 के लिए योग्यता

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के आवश्यक मापदंडो को पूरा करना होगा।

अगर आपको यह खबर अच्छी लगी है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें – Click Here

आयु सीमा (Age Limit)- 

वे अभ्यर्थी जिनका जन्म 1.01.1995 से 1.01.2005 के मध्य हुआ हो यानि 18-28 वर्ष की आयु सीमा वाले छात्र असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन की इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि विभिन्न श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी गई है, जो अग्रलिखित सारणी में दर्शाई गई है-

श्रेणी (Category) आयु सीमा में अनुमानित छूट (Age Relaxation)
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) 5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 3 वर्ष
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) 3 वर्ष
अन्य (PWD) 10 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

RRB ALP Recruitment 2023 में अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता को असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के पदों के आधार पर निर्धारित किया गया है।

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant loco pilot) 10th/SSLC with ITI/Course Completed Act Apprentices/Diploma/Degree from a recognized Institution/University.
तकनीशियन (Technician) 10th/SSLC with ITI/10+2 with Physics and Maths/Course Completed Act Apprentices/Diploma in Engineering from a recognized Institution/University.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

RRB ALP Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह अपनी श्रेणी अनुसार जमा करवाना होगा। अभ्यर्थी इस आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग करते हुए ऑनलाइन माध्यम से कर पाएंगे।

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य (पुरुष) Rs. 500/-
SC/ST/OBC/ESM/PWD (पुरुष) Rs. 250/-
UR/SC/ST/OBC/ESM/PWD (महिला/अन्य) Rs. 250/-

RRB ALP में वेतनमान (Salary)

आरआरबी सहायक लोको पायलट का वेतनमान 19,900 से 35,000 तक है, जो मूल वेतन, भत्तों के साथ निम्न प्रकार है।

विवरण वेतन
ग्रेड पे Rs. 1900/-
मूल वेतन Rs. 19,900/-
सैलरी Rs. 35,000/- (लगभग)

RRB ALP Recruitment 2023 के लिए पाठ्यक्रम (Syllabus)

1. विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन:  विद्यार्थियों के लिए बनाएं गए इस गुणवक्तापूर्ण कोर्स में सभी विषयो को Utkarsh Classes के विषय विशेषज्ञों द्वारा बुनियादी ढंग से बनाया गया है l

2. ऑफलाइन क्लासरूम से ऑनलाइन कक्षाएं : विद्यार्थियों की तैयारी को क्रमबद्ध और सटीकतापूर्ण करवाने के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को ऑनलाइन किया जायेगा l

3. क्लास क्विज: विद्यार्थियों को क्लासरूम में पाठित सभी मत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ टॉपिक्स पर क्विज उपलब्ध करवाई जाएगी l

4. ई नोट्स: शिक्षकों द्वारा पाठित टॉपिक के अलावा अतिरिक्त अध्ययन सामग्री ई  नोट्स के रूप में (प्रिंट की अनुमति नहीं) उपलब्ध करवाई जाएगी l इसके अतिरिक्त विद्यार्थी ई नोट्स के रूप  में अपने खुद के नोट्स इसमें बना सकते हैं  और किसी भी टॉपिक को गूगल (Google) पर सर्च कर सकते हैं l

5. पैनल पीडीऍफ़ (PDF) की सुविधा: रिविज़न के दौरान क्लास में पढ़ाये गए टॉपिक्स को रिकॉल कर पाना कई बार कठिन हो जाता है,  ऐसे में आप Utkarsh app में  क्लास शिक्षक द्वारा बनाई गयी पीडीऍफ़ (PDF) को पढ़ कर अपना रिविज़न अच्छे  से कर सकते हैंl

अगर आपको यह खबर अच्छी लगी है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें – Click Here

आरआरबी सहायक लोको पायलट (ALP) का परीक्षा पैटर्न

CBT stage 1st के लिए:

Subject No. of Question No. of marks Time
Maths 20 20
Reasoning 25 25
General science 20 20
GA & CA 10 10
TOTAL 75 75 60 min

CBT stage 2nd (Part – A) के लिए:

Subject No of Question No of Marks Time
Maths 25 25
Reasoning 25 25
Science & Engineering drawing 40 40
GA & CA 10 10
TOTAL 100 100 90 min

Note: हर गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर का नकारात्मक अंकन होगा।

CBT stage 2nd (Part – B) के लिए:

Subject Question Time
Relevant Trade and relevant practical knowledge 75 60

लोको पायलट (ALP) के अभ्यर्थियों को Trade test देना होगा, जिसमें 35% न्यूनतम अंक अनिवार्य हैं । इसके अलावा ALP के अभ्यर्थियों को Aptitude test भी देना होगा।

क्र. स. इंजीनियरिंग विषय  भाग (ख) क्वालीफाइंग के लिए सम्बंधित ट्रेड  निम्न से चुना जायेगा
1.     विद्युत् इंजीनियरिंग और मूल विषय के रूप में किसी विषय का संयोजन इलेक्ट्रीशियन / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/ वायरमैन / वाइंडर(आर्मेचर ), रेफ्रिजरेशन और एयर कण्डीशनिंग मैकेनिक
2.     इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और मूल विषय के रूप में किसी विषय का संयोजन इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक / रेडियो एवं टीवी मैकेनिक
3.     मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मूल विषय के रूप में किसी विषय का संयोजन फिटर/ मेकेनिक  मोटर विकल/ ट्रेक्टर मैकेनिक/ मैकेनिक डीजल/ टर्नर/ मशीनिस्ट/  रेफ्रिजरेशन और एयर कण्डीशनिंग मैकेनिक /हीट इंजन / मिलराइट मेंटेनन्स  मैकेनिक
4.     ऑटोमोबाइल  इंजीनियरिंग और मूल विषय के रूप में किसी विषय का संयोजन मेकेनिक  मोटर विकल /ट्रेक्टर मैकेनिक/ मैकेनिक डीजल/ टर्नर/ मशीनिस्ट/ रेफ्रिजरेशन और एयर कण्डीशनिंग मैकेनिक /हीट इंजन /
5.     भौतिक और गणित के साथ (10+2) इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक/ वायरमैन

RRB ALP Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

अभ्यर्थी द्वारा आरआरबी एएलपी भर्ती 2023 के लिए आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा Recruitment link सक्रिय करने के बाद निम्न चरणों को पूरा करके किया जा सकेगा।

  • अभ्यर्थी पहले आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर Recruitment सेक्शन पर जा कर अधिसूचना पर क्लिक करें।
  • यहाँ भर्ती के आवेदन के लिए अपना व्यक्तिगत विवरण और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको बोर्ड के आधिकारिक नंबर से एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद आपका Login Credentials जनरेट होगा।
  • इसकी मदद से लॉगिन करके अपनी श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
  • अभ्यर्थी अपने आवेदन की प्रति का प्रिंट अवश्य निकाल लेंवे।

अगर आपको यह खबर अच्छी लगी है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें – Click Here

Note: RRB ALP Recruitment 2023 की आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर इस लेख में आवश्यक बदलाव कर दिए जाएंगे।

FAQ

Q.1 RRB ALP Recruitment 2023 भर्ती कब तक आएगी?

Ans: असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant loco pilot) और तकनीशियन (Technician) भर्ती की सूचना जल्द ही भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी l

Q.2 RRB ALP Recruitment 2023 की चयन प्रक्रिया में कुल कितने चरण हैं ?

Ans: RRB ALP भर्ती की चयन प्रक्रिया में दो चरण (CBT 1ST और CBT 2ND) होते हैंl

Q.3 RRB ALP Recruitment 2023 के द्वारा किन पदों पर भर्ती की जाएगी?

Ans: RRB ALP Recruitment के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant loco pilot) और तकनीशियन (Technician) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी l

Q.4 RRB ALP Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं ?

Ans: RRB ALP Recruitment 2023 में Assistant loco pilot (ALP) के लगभग  19000+ और Technician के लगभग  9500+ पद संभावित हैं  l

Q.5 RRB ALP Recruitment 2023 के लिए Age limit क्या है?

Ans: असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18-28 वर्ष होनी चाहिए l

Q.6 RRB ALP की सैलरी कितनी होतीं है?

Ans: 7th Central Pay Commission (CPC) के अनुसार RRB ALP की स्टार्टिंग सैलरी 19900/- से 35000/- के मध्य रहती है l

Q.7 क्या RRB ALP की भर्ती हर साल होती है?

Ans: RRB हर साल ALP की परीक्षा करवाता है, जिसमें रेल मंत्रालय से जुड़े विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। लेकिन Technician की भर्ती 2018 के बाद पहली बार की जा रही है l

Q.8 RRB ALP परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

Ans: रेलवे में लोको पायलट के पद पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता में न्यूनतम 10th पास तथा ITI से डिप्लोमा अथवा B.tech डिग्री को शामिल किया गया हैl

Q.9 क्या सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) की डिग्री स्तर के उम्मीदवार RRB ALP के लिए योग्य है?

Ans: मुख्य रूप से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के उम्मीदवार RRB ALP के पदों के लिए पात्र हैं। लेकिन सिविल इंजीनियरिंग के उम्मीदवार RRB ALP Recruitment के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Q.10 अगर मेरे पास BSc की डिग्री है तो क्या मैं RRB ALP Recruitment की शर्तों को पूरा करता हूँ?

Ans: हाँ, निश्चित रूप से BSc डिग्री के उम्मीदवार लोको पायलट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q.11 क्या RRB ALP उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को कोई चिकित्सा मानक पूरा करना आवश्यक है?

Ans: हाँ, RRB ALP मानक के अनुसार, Document Verification (DV) के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उम्मीदवार रेलवे द्वारा चुने गए पद/पदों से जुड़े कर्तव्यों को पूरा करने के लिए Medically फिट हैं। उम्मीदवारों को शारीरिक और vision test के मामले में चिकित्सा मानक का सख्ती से पालन करना होगा।

Leave a Comment