Reet Main Exam 2023
Reet Main Level 1 Cutoff 2023 में सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से शुरू हुआ जिसका आयोजन 1 मार्च 2023 तक करवाया गया परीक्षा इस बार बहुत ही शांति पूर्वक तरीके से और बिलकुल सफल आयोजित हुई और परीक्षा परद्रशिता के साथ संपन्न करवाई गई अब सभी उम्मीदवार परीक्षा की Cutoff जानना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में यह जानकारी देंगे ।

Reet Main Level 1 Cutoff 2023
Reet Main व्हाट्सएप ग्रुप – यहां से जुड़ें क्लिक करें यहां
की लेवल 1 में कितने अंक वाले सेलेक्ट होंगे और साथ ही 25 फरवरी को सुबह पहली पारी में आयोजित हुई लेवल 1 की परीक्षा की Answer Key भी मिल जाएगी यहां आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आसानी से Answer Key Level 1 Download कर सकते हैं देख लेते हैं की इस परीक्षा में कितने अंक लाने वाले इस बार सफल हो जाएंगे यानी कितने अंक वाला टीचर बनेगा इसकी पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में देख सकते हैं पूरी जानकारी विस्तार से देखने के लिए पोस्ट में लास्ट तक बनें रहें ।
Reet Main टेलीग्राम ग्रुप – यहां से जॉइन करें ।
Reet Main Exam Level 1
25 फरवरी 2023 को सुबह पहली पारी में लेवल वन की परीक्षा का आयोजन करवाया गया इस परीक्षा का आयोजन 21000 पदों के लिए करवाया गया था इस परीक्षा की कट ऑफ की जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी लेवल 2 के लिए कटऑफ की पोस्ट आपको अलग से मिल जाएगी वहां से आप वह डाउनलोड कर सकते हैं यह देख सकते हैं आपको या फिर बता दें कि 11 में 21000 पदों के लिए लगभग 200000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी ।
Reet Main Level 1 Answer Key – यहां क्लिक करके डॉउनलोड करें ।
उपस्थिति काफी अच्छी रही थी ज्यादा अनुपस्थित थे अभ्यर्थी और इस बार कितनी कटऑफ रहेगी कितने अंक लाने वाले उम्मीदवार सिलेक्ट होंगे इसकी विस्तार से जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताई जा रही है साथ ही यह भी बताया जाएगा कि किस प्रकार नकारात्मक अंकन होगा कितने प्रश्न गलत होने पर आपके कितने अंक कटेंगे इसकी पूरी जानकारी पोस्ट में दी जाएगी ।
Reet Main Exam Level 1 Cutoff 2023 –
Reet Main Exam में कितने अंक लाने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं इसकी जानकारी आपको यहां बता रहें हैं आपको पता होगा की इस परीक्षा में 150 प्रश्न आए थे जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था इस तरह यह परीक्षा कुल 300 अंको की हुई थी अब 300 अंको में से उम्मीदवार कितने अंक प्राप्त करें तो इस परीक्षा में सफल हो जाएंगे ।
Reet Main टेलीग्राम ग्रुप – यहां से जॉइन करें
जैसा की आपको पता हैं की इस बार जो शिक्षक भर्ती 3rd ग्रेड का आयोजन हुआ हैं इस परीक्षा में सबसे बड़ी बात नकरात्मक अंकन की हैं क्योंकि पिछली बार जो Reet परीक्षा हुई थी वह सीधी भर्ती परीक्षा थी सिर्फ Reet के आधार पर सिलेक्शन होता था लेकिन इस बार 3rd Grade अलग से परीक्षा का आयोजन करवाया गया इस कारण इसकी Cutoff बहुत ही कम रहेगी दूसरी अच्छी बात यह हैं की इस परीक्षा का पेपर बहुत आसान नहीं था और ना ही ज्यादा हार्ड था Moderate पेपर था इस कारण इसकी Cutoff का आंकलन उस हिसाब से ही होगा चलिए देख लेते हैं की इसकी Cutoff क्या रहेगी ।
Reet Main Exam 2023 Level 1 Cutoff Kya Rahegi –
यहां हम Cutoff की बात करें तो कहीं न कहीं यह बात आपके दिमाग आ रही होगी की कितने प्रश्न सही होने पर सिलेक्शन होगा क्योंकि Negative Marking एक बड़ा Issue हैं इस परीक्षा का 300 अंक के आधार पर और 150 प्रश्नों के आधार पर हम यहां Cutoff की बात करेंगे मतलब कितने प्रश्न सही होने पर सिलेक्शन होगा और कितने अंक आने पर Selection होगा वह सभी जानकारी देखेंगे ।
आपको पता होगा की इस परीक्षा में 1/3 नकरात्मक अंकन हैं यानि 3 प्रश्न गलत होने पर 2 अंक कटेंगे इसके आधार पर आपको बता दें की जिस भी उम्मीदवार के 300 में से 190-210 के बीच अंक आ रहे हैं उनका सिलेक्शन हो जाएगा और साथ ही जिस भी उम्मीदवार ने 150 में से काट के 90 से 105 के बीच प्रश्न सही हो रहे हैं उनका भी सिलेक्शन हो जाएगा और कैटेगरी के अनुसार Cutoff विश्लेषण नीचे टेबल में दिया गया हैं वहां से देखें ।
Category | Cutoff Marks |
Gen | 185+ |
EWS | 172+ |
OBC | 176+ |
MBC | 159+ |
SC | 145+ |
ST | 140+ |
Reet Main Level 1 Answer Key 2023
Reet Main टेलीग्राम ग्रुप – यहां से जॉइन करें
अगर आप इस परीक्षा में लेवल 1 की Answer Key Download करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना हैं और Answer Key Download कर लेनी हैं आपको बता दें की ऑफिशियल आंसर की जारी होने ने अभी कम से कम 1 माह का समय लगेगा उससे पहले विभिन्न कोचिंग संस्थानों और हमारी
वेबसाइट टीम द्वारा जो Answer Key बनाई गई हैं उसको देखते हुए आप आसानी से अपने आप का मूल्यांकन कर सकते हैं की इस परीक्षा की Cutoff कितनी रहेगी और आपके कितने अंक बन रहे हैं और आपके कितने प्रश्न सही हो रहे हैं आप यह सभी जानकारी नीचे दी गई लिंक से देख सकते हैं ।
How To Download Reet Main Level 1 Answer Key Cutoff 2023 –
Reet Main Level 1 की Answer Key Download करने का पूरा प्रोसेस बता दिया हैं और साथ ही यहां पर आप Final Cutoff कैसे देख सकते हैं इसकी जानकारी भी दी गई हैं वह भी जरूर देखें –
• Reet मुख्य परीक्षा 2023 की आंसर की और कटऑफ देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है जिसका लिंक यहां दिया गया है
• ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको न्यूज़ एंड नोटिफिकेशन वाले सेक्शन में विजिट करना है
• उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें रीत 2023 Cutoff और आंसर की दोनों की अलग लिंक दी हुई होगी वहां से आप आंसर की और कटऑफ दोनों डाउनलोड कर सकते हैं
उस लिंक पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं ।
Reet Main टेलीग्राम ग्रुप – यहां से जुड़ें क्लिक करें ।
Reet Main Level 1 Cutoff 2023 – Important Links –
पोस्ट का नाम | Reet Main Level 1 Cutoff 2023 |
Total Post | 21,000 |
Reet Main ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
शिक्षा विभाग ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
Telegram Group | यहां से जॉइन करें |
Official Website | RSMSSB |
FAQ’S –
Reet Main Exam 2023 Level 1 Cutoff क्या रहेगी ?
Reet Main Exam Level 1 Cutoff ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताई गई हैं वहां से देखें ।
Reet Main Exam 2023 Level 1 कितने अंक लाने वाले सिलेक्ट होंगे ?
Reet Main Exam में इस बार 90+ जिनके सही हुए हैं उनका सिलेक्शन हो जाएगा ।