Recruitment For 76 Posts In AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स, जोधपुर ने विभिन्न विभागों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत 15 विभागों में इंटरव्यू के माध्यम से योग्य रेजिडेंट का सिलेक्शन किया जाएगा। इंटरव्यू की तारीख एक मई, 2023 निर्धारित की गई है।

AIIMS वैकेंसी डिटेल्स
एम्स जोधपुर के 76 पदों में से 11 पद अनारक्षित के लिए है। जबकि, एससी के लिए 19, एसटी के 7, ओबीसी के 37 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम 45 वर्ष है। अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए भारत सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
30 अप्रैल, 2023 तक सम्बंधित विषय में डिग्री होना जरूरी है। इन पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
AIIMS सैलरी
सीनियर रेजिडेंट (मेडिकल): ₹ 18,750 + 6,600 (ग्रेड पे) + NPA + अन्य सामान्य भत्ता या संशोधित सातवें सीपीसी के अनुसार लागू सैलरी। (मैट्रिक्स का स्तर – 11 (पूर्व-संशोधित – 3, ₹ 67,700 / – प्रति माह का प्रवेश वेतन + एनपीए + नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य सामान्य भत्ता)। यहां एनपीए केवल मेडिकल उम्मीदवारों के लिए लागू है।
अप्लीकेशन फीस
- सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 1,000 रुपये
- अनुसूचित जाति व जनजाति : 800 रुपये
- शारीरिक रूप से असक्षम : कोई फीस नहीं है।
एम्स की वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, संबंधित डॉक्यूमेंट्स इंटरव्यू के समय एक मई, 2023 को एम्स, जोधपुर में लेकर उपस्थित होना है। इसके लिए आवेदन शुल्क DD, pay order only या इंटरव्यू के समय नगद भी दे सकते हैं।