Rajasthan News Headlines Updateराजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट:बीकानेर में आर्मी के 2 हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग; जोधपुर में दिन-दहाड़े बिजनेसमैन का मर्डर

नमस्कार,

Rajasthan News Headlines Update हम आपको बताएंगे दिनभर आपके शहर में क्या हुआ। आपके काम की कोई महत्वपूर्ण सूचना हो या घटना, राजनीति की हलचल हो या कोई अन्य इवेंट… यहां आपको सबसे ताजा खबरें मिलेंगी, वह भी फटाफट। ये खबरें नई होंगी और लगातार अपडेट होती रहेंगी।

आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से

1. डोटासरा बोले- मोदी सरकार क्या चुनाव लड़ने ही पैदा हुई
डोटासरा ने केंद्र सरकार और राज्यों की भर्तियों पेपरलीक मामले में केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी सरकार क्या चुनाव लड़ने ही पैदा हुई है क्या, पेपरलीक के खिलाफ कानून क्यों नहीं बनाया। 

2. भ्रष्टाचार का खजाना’ रखने वाला अफसर नहीं खोल रहा मुंह
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) से सस्पेंड जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को बुधवार को एसीबी कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेज दिया। एसीबी ने कोर्ट में तर्क दिया- वेद प्रकाश सवालों का जवाब सही से नहीं दे रहा है। जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा है। 

3. गैंगस्टर पुलिस को देख कार में गर्लफ्रेंड को छोड़ भागा
जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में पुलिस को देखकर बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन महिला मित्र को कार में छोड़ कर भाग गया। लादेन की पिस्टल नीचे गिर गई।

अब खबरें जोधपुर से…

1. बदमाशों ने दिन-दहाड़े किया मर्डर

जोधपुर के चेराई गांव में एक बिजनेसमैन का दिन-दहाड़े मर्डर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी की। बिजनेसमैन की पहचान श्यामलाल के तौर पर हुई है। (खबर अपडेट की जा रही है)

2.हम पारले-जी को तरसते थे, उनको सोने के बिस्किट मिले
उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया बुधवार को जोधपुर में कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे। योजना भवन में मिले करोड़ों रुपए और गोल्ड पर पूनिया बोले- हम बचपन में अलमारी में पारले-जी बिस्किट को तरसते थे और यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोने के बिस्किट मिले हैं।

3. जॉब फेयर में भी नहीं मिल रही नौकरी
जोधपुर में लगे आठवें मेगा जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन करने वाले आधे आवेदक ही पहुंचे। युवाओं का कहना है कि नौकरी के लिए वे घर से दूर नहीं रहना चाहते।

अब खबरें अजमेर से…

1. अजमेर में नाबालिग के साथ रेप
अजमेर जिले के ब्यावर में 10 साल की नाबालिग से रेप हुआ। पिता के साथ इंदिरा रसोई में खाना खाने गई पीड़िता को अकेला देख अधेड़ ने रेप किया।

2. नौकरी के बहाने दुबई ले जाकर बनाया बंधक
अजमेर से एक युवक को दुबई ले जाकर वहां बंधक बनाने का मामला सामने आया है। युवक का पासपोर्ट छीनने और भारत भेजने के बदले 25 लाख रुपए की मांग की गई है।

कोटा की खबरें…

1. तलवार से ताबड़तोड़ वार कर महिला की हत्या
कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में तलवंडी इलाके में एक रिश्तेदार ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी। जो महिला के बात नहीं करने से नाराज था।

2. कांग्रेस की बैठक में हंगामा

कोटा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में बुधवार को हंगामा हो गया। दरअसल, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा- सरकार में बैठे लोग अगर सरकार की आलोचना करें। इससे ज्यादा दुर्भाग्य नहीं हो सकता।

3. विधायक टी राजा के खिलाफ मामला दर्ज
हैदराबाद से विधायक टी राजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रताप जन्मोत्सव पर कोटा में स्वाभिमान रैली में दिए भड़काऊ भाषण पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

उदयपुर की बड़ी खबरें…

1. उदयपुर में कॉलोनी में घुसकर तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार
उदयपुर शहर के आबादी क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 1:30 बजे स्वरूप सागर स्थित हिन्दुस्तान जिंक की कॉलोनी गेट पर तेंदुए ने एक डॉग का शिकार कर लिया।

2. रेफ्रिजरेटर का कंप्रेशर फटा, दो युवक घायल
उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में चाय की दुकान पर रेफ्रिजरेटर का कंप्रेशर धमाके के साथ फट गया। दुकान में मौजूद दो युवक घायल हो गए। 

अलवर की बड़ी खबरें…

1.रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर से 3 लाख रुपए की ठगी
उद्योग विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायर अधिकारी दौलतराम हजरती से 3 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने बताया कि वह अमेरिका से बोल रहा है।

2. जमीन विवाद में गाड़ी को लगाई आग

अलवर के बनबन गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक गाड़ी को आग लगा दी। बताया जा रहा है इस दौरान फायरिंग भी हुई लेकिन पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. मामा ने बहन व भांजे पर चला दी कुल्हाड़ी
जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गांव सुंदर बास में प्लॉट पर तारबंदी को लेकर हुए झगड़े में मामा ने अपनी सगी बहन व भांजे पर कुल्हाड़ी चला दी। इसमें मां-बेटे गंभीर घायल हुए। 

अब सीकर की बड़ी खबरें…

1. गेट तोड़कर मंदिर में घुसे चोर, त्रिशूल से तोड़ा दानपात्र
सीकर जिले के चौमु पुरोहितान में चोरों ने शिव मंदिर में चोरी की। चोर मंदिर से हजारों रुपए का कैश चुराकर फरार हो गए l चोरों ने त्रिशूल से दानपात्र तोड़ दिया l

2. UPSC 2022 में सीकर के मुकेश की 755वीं रैंक
सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 में सीकर के लक्ष्मणगढ़ के मूल निवासी मुकेश ढाका ने 755वीं रैंक हासिल की है। मुकेश ने यह एग्जाम अपने पांचवें प्रयास में पास किया है।

बीकानेर की बड़ी खबरें…

1. बीकानेर के खारा गांव में सेना के दो हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। दरअसल, मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर्स को यहां जल्दबाजी में उतारा गया है। दोनों को एक किलोमीटर के दायरे में लैंड करवाया गया है। जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर्स ने जोधपुर के लोहावट से उड़ान भरी थी। 

2. IAS बनने के लिए 18 लाख का पैकेज छोड़ा
बीकानेर के श्रीकोलायत के गांव नगरासर के दिनेश गोदारा ने UPSC सिविल एग्जाम में 150वीं रैंक हासिल की है। IIT गुवाहटी से बीटेक गोदारा ने आईएएस बनने के लिए 18 लाख का पैकेज छोड़ा था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top