Jodhpur New Village List 2023 जोधपुर के तीन टुकड़े कर नए जिले बना दिए गए है। जोधपुर नाम का जिला अब सिर्फ शहर तक सीमित है। ग्रामीण जिला सबसे बड़ा होगा। वहीं फलोदी को भी अलग कर दिया गया। नए जिले जिस उद्देश्य के साथ बनाए गए हैं, वह पूरा होता नहीं दिख रहा। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि ग्रामीण जिलों के अधिकारी कहां बैठेंगे। ऐसे में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक बार फिर शहर तक दौड़ लगानी होगी।
जोधपुर शहर के दो टुकड़े नहीं किए गए हैं। अब नगर निगम की सीमा में आने वाले इलाके को जोधपुर जिला बनाया गया है, जबकि बाहरी इलाकों को जोधपुर ग्रामीण में शामिल किया गया है। जोधपुर जिले में जोधपुर उत्तर व दक्षिण तहसील में आने वाले राजस्व गांवों को इसमें शामिल किया गया है। इसमें कुड़ी भगतासनी तहसील और डांगियावास उप तहसील के गांव शहर से बाहर रहेंगे। जोधपुर ग्रामीण में 8 उपखंड और 12 तहसीलें शामिल की गई हैं।

जिला बनने के बाद बदलाव क्या
– हाईकोर्ट भवन ग्रामीण जिले में होगा।
– आईआईटी और फिनटेक जैसे इंस्टीट्यूट नए जिले में होंगे।
– सबसे बड़ा सोलर पार्क अब जोधपुर जिले में नहीं, बल्कि फलोदी जिले में होगा।
– बोरानाड़ा और नए इंडस्ट्रियल पार्क भी जोधपुर ग्रामीण में होंगे।
अब एक ही मोहल्ले के लोग अलग-अलग जिले के निवासी
जोधपुर शहर यानि नगर निगम क्षेत्र को नहीं तोड़ा गया है, लेकिन निगम सीमा से बाहर निकलकर भी शहर बसा हुआ है। ऐसे में जोधपुर शहर के कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां 2 जिलों की सीमा लगेगी। जोधपुर में मधुबन हाउसिंग बोर्ड नगर निगम की सीमा क्षेत्र में आता है, जबकि उसके थोड़ा आगे निकलने पर ग्रामीण की सीमा शुरू होगी। यही हालात बनाड़ रोड पर सारण नगर के आगे की कॉलोनियों के रहेंगे। चौपासनी पाल रोड पर भी कई कॉलोनियां ऐसी है, जिनमें नगर निगम सीमा समाप्त होते ही दूसरा जिला लग जाएगा।

पुलिस के पास रहेगी ज्यादा पावर
अब मुंबई, दिल्ली मेट्रो सिटी की तरह जोधपुर शहर में पुलिस कमिश्नर का पद पावरफुल हो गया है। जोधपुर शहर कलेक्टर और प्रशासनिक अफसरों के पास सिर्फ राजस्व और चुनाव के अधिकार रह जाएंगे। जोधपुर शहर में पहले से ही दो नगर निगम और जेडीए बने हुए हैं। जमीन व राजस्व से संबंधित काम दोनों ही एजेंसियां देख रही हैं। ऐसे में पुलिस ही ज्यादा पावरफुल रहेगी।
जोधपुर ग्रामीण में 8 उपखंड और 12 तहसील
जोधपुर नगर निगम सीमा को छोड़कर जोधपुर ग्रामीण में 10 उपखंड और 12 तहसील होंगी। लूणी, बिलाड़ा, भोपालगढ, पीपाड़ सिटी, ओसियां, बावड़ी, शेरगढ़ और बालेसर उपखंड जयपुर ग्रामीण में होंगे। जोधपुर उपखंड उत्तर और दक्षिण का वह भाग जो नगर निगम सीमा में नहीं है, उसे भी शामिल किया गया है।
फलोदी में 6 उपखंड शामिल
फलोदी जिले में खुद फलोदी उपखंड, लोहावट आऊ, देचू, बाप, बापिनी उपखंड को शमिल किया गया है। जैसलमेर और बीकानेर जिले के किसी भी हिस्से को फलोदी जिले में शामिल नहीं किया गया है।