Sarkari yojna

Rajasthan Mehangai Rahat Camp: 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप, जानिए तुरंत कैसे पा सकेंगे योजनाओं का लाभ?

Rajasthan Mehangai Rahat Camp देश में बढ़ती महंगाई से राजस्थानवासियों को राहत दिलाने के लिए प्रदेश सरकार अब महंगाई राहत कैंप लगाने जा रही है. प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ दिलाने के लिए 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp

Rajasthan Mehangai Rahat Camp

Jaipur News: देश में बढ़ती महंगाई से प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए राजस्थान सरकार अब महंगाई राहत कैंप लगाने जा रही है. प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ दिलाने के लिए 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में महंगाई राहत कैंप को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. मंत्रिपरिषद ने एक राय में कहा कि कैंप आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई की मार से उभारने में मददगार साबित होंगे.

बैठक में बताया गया कि संवेदनशील, जवाबदेह और पारदर्शी राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 30 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में 2-2 दिवसीय कैंप लगाए जाएंगे. इनमें पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड/संशोधित स्वीकृति आदेश आदि उपलब्ध कराए जाएंगे. योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य गया है.

यह भी पढ़ें-

11283 ग्राम पंचायतों और 7500 शहरी वार्डों में कैंप

प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाएं जाएंगे. गांवों के संग अभियान के तहत 11283 ग्राम पंचायतों और शहरों के संग अभियान के तहत 7500 वार्डों में वार्डवार शिविरों में कैंप लगेंगे. इनके अलावा 2000 स्थाई महंगाई राहत कैंप भी लगेंगे. ये कैंप जिला प्रशासन द्वारा सरकारी अस्पताल, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगरपालिका व अन्य सरकारी दफ्तरों या सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे.

कैंप का मुख्य उद्देश्य

आमजन को उनके अधिकारों, जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य है. इनकी विशेषता है कि किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के शिविरों में भी जनाधार के जरिए पंजीकरण करा सकता है.

अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए क्लिक हेयर पर क्लिक कीजिए तथा जुड़े रहे हर पल की अपडेट के साथ

 

Mehangai Rahat Camp  10 जनकल्याणकारी योजनाएं, आमजन को मिलेगा संबल

 

1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना
2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
3. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
5. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त)
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस)
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन प्रतिमाह)
8. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपये का बीमा)
10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपये का बीमा)

यह भी पढ़ें- Rajasthan Mega Job Fair 2023 राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के तहत 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

वेबसाइट और टोल फ्री नंबर पर सम्पूर्ण जानकारी (21 अप्रैल से)

mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in (21 अप्रैल से)
To.. Free Number 181 (21 अप्रैल से)

Rajasthan Mehangai Rahat Camp योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज

– मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- बिल पर अंकित नंबर/कनेक्शन नंबर.
– गैस सिलेंडर योजना- गैस कनेक्शन नंबर और एजेंसी का नाम.
– महात्मा गांधी नरेगा- जॉब कार्ड नंबर.
– अन्य सभी योजनाओं के लिए- जन आधार नंबर.

Rajasthan Government Mehangai Rahat Camp महंगाई राहत कैंप का समय

– 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक कैंप.
– 30 जून तक कभी भी रजिस्ट्रेशन संभव.
– सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगेंगे कैंप.

Rajasthan,Rajasthan News,Rajasthan Mehangai Rahat Camp,Rajasthan Government Mehangai Rahat Camp,

 

Leave a Comment