Rajasthan GGTU Recruitment 2023 का Notification जारी आवेदन शुरू

Rajasthan GGTU Recruitment 2023 : गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा (GGTU) ने गैर-शिक्षण कर्मचारियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. Govind Guru Tribal University Banswara मे Non-Teaching पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गई है। Rajasthan GGTU Recruitment 2023 की घोषणा के अनुसार 59 पद भरे जाएंगे। वे योग्य और इच्छुक हैं, जो Rajasthan GGTU Vacancy 2023 की लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वे  आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित सीमा तक आवेदन कर सकते हैं। हमारे द्वारा Rajasthan GGTU Bharti 2023 से संबंधित समस्त विवरण आगे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

Rajasthan GGTU Recruitment 2023
Rajasthan GGTU Recruitment 2023

Rajasthan GGTU Recruitment 2023 In Hindi Overview

Organization Name Govind Guru Tribal University Banswara (GGTU)
Post Name Non-Teaching Various Posts
Advt No. 01/2023
Total Posts 59 Posts
Salary/ Pay Scale Varies Post Wise
Job Location All India
Last Date Apply form 24/05/2023
Mode of Apply Online
Category Latest Job
Official Website ggtuexam.com

Rajasthan GGTU Recruitment 2023 Apply online

Event Date
Apply Start 25/04/2023
 Last date 08/05/2023
Exam Dater Notify Soon

Rajasthan GGTU Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक 25 अप्रैल 2023 से सक्रिय कर दिया गया है. एवं आवेदन 24 मई 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की आधिकारिक वेबसाइट ggtuexam.com पर किये जायेंगे।

Rajasthan GGTU Notification PDF 2023

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा (GGTU) ने Non-Teaching के 59 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Rajasthan GGTU Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.  आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार Rajasthan GGTU Notification PDF 2023 को जरूर देखें

Rajasthan GGTUVacancy Details 2023

राजस्थान जीजीटीयू भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 59 नॉन-टीचिग पदों के लिए जारी किया गया है।पदों की सूची निम्न है:

  • Academic Section Assistant: 14 Post
  • Accounts Section Assistant: 1 Post
  • Management Assistant: 1 Post
  • Junior Legal Assistant: 1 Post
  • MIS Manager: 2 Post
  • Public Relations Assistant: 1 Post
  • Library Assistant: 2 Post
  • Data Entry Operator: 2 Post
  • Electrical Assistant: 2 Post
  • Junior Technical Assistant: 12 Post
  • Assistant Network Manager: 1 Post
  • Junior Laboratory Assistant: 4 Post
  • Laboratory Attendant: 4 Post
  • Multitask Assistant: 11 Post
  • Vehicle Assistant: 1 Post

Age Limit

Rajasthan GGTU Non-Teaching Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। Age Limit की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

Rajasthan GGTU Non-Teaching Vacancy 2023 मे आवेदन करने वाले क्रीमी लेयर के Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार को ₹350 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. नॉन-क्रीमी लेयर के Gen/OBC/EWS वर्ग उम्मीदवार को ₹250 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया आदिम जाति वर्ग के आवेदक को ₹150 के आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ईमित्र किओस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माद्यम से किया जा सकता है.

Educational Qualification

Rajasthan GGTU Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक के पास में निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है:-

  • विद्युत सहायक, मल्टी टास्क असिस्टेंट, वाहन सहायक : दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला परिचारक: 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • अकादमिक सहायक, कनिष्ठ विधि सहायक, जनसंपर्क सहायक, पुस्तकालय सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायक नेटवर्क मैनेजर: अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए।
  • लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर, प्रबंध सहायक, टीचिंग एसोसिएट: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर होना चाहिए।

How o Apply Rajasthan GGTU Non-Teaching Recruitment 2023

वह आवेदक जो Rajasthan GGTU Non-Teaching Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा (GGTU) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको recruitment.ggtuexam.com के लिंक को ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद Register for Non Teaching Post पर क्लिक करना होगा ।
  3. अब उम्मीदवार को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी।
  4. पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
  5. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Login to Fill Application Form पर क्लिक करें।
  6. अब उम्मीदवार को राजस्थान जीजीटीयू non-teaching भर्ती 2023  के APPLY ONLINE के बटन पर क्लिक करना होगा.
  7. अब आवेदन पत्र में पहुंचे भी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  8. सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  9. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखे तक ले.

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
Rajasthan GGTU Recruitment 2023 Apply Online Apply Online
Rajasthan GGTU Recruitment 2023 Notification PDF Notification
GGTU Official Website GGTU
Udsirji.co.in Homepage
Join Whatsapp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top