News 2024

Rajasthan CET Graduation Level Current Affairs PDF Download

CET (Graduation) Rajasthan Current Affairs Important Questions, 7th & 8th January 2023 को आयोजित होने वाली CET Graduate Level Exam के लिए राजस्थान GK के प्रश्न पढ़े, Rajasthan Common Eligibility Test (Graduation Level)  के लिए Important Questions Rajasthan CET Graduation Level Current Affairs PDF Download

CET (Graduation) Rajasthan Current Affairs Important Questions

नमस्कार दोस्तों-Udsirji.co.in टीम आपको इस पेज में Rajasthan Common Eligibility Test (Graduation Level) भर्ती 2022 के लिए Rajasthan General Knowledge के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रही है | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा CET (Graduation) Level परीक्षा 7 जनवरी और 8 जनवरी 2023 को आयोजित करवाई जाएगी |

हमारी टीम आप परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए Rajasthan Current Affairs Important Questions उपलब्ध करवा रही है | राजस्थान सामान्य ज्ञान के यह प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से लाभदायक साबित होने वाले है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

Rajasthan Current Affairs Important Questions for CET Exam

RSMSSB द्वारा 7th & 8th January 2023 को आयोजित होने वाली CET Graduation Level की लिखित परीक्षा हेतु Rajasthan Current Affairs Important Questions पढ़े और अपनी सफलता को सुनिश्चित करे | परीक्षा के अंतिम समय में राजस्थान Current Affairs के यह प्रश्न आपको काफी फायदा पंहुचा सकेंगे | हमारी टीम द्वारा सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के Handwritten नोट्स भी उपलब्ध करवाए जाते है |Rajasthan CET Graduation Level Current Affairs PDF Download

Check here CET (Graduation) Rajasthan Current Affairs Important Questions

राजस्थान में वन्यजीव सप्ताह कब से मनाया गया ?

2 अक्टूबर 2022

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

श्री डूंगर राम गेदर |

10वें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का लाइफ टाइम अचीवमेंट का अवार्ड किसे दिया गया?

संजय मिश्रा |

Rajasthan CET Graduation Level Current Affairs PDF Download

राजस्थान के किस जिले में ALS-50 ड्रोन सिस्टम का सफल परिक्षण किया गया?

जैसलमेर |

राजस्थान का पहला मीडियल डिवाइस पार्क कहाँ बनेगा?

जोधपुर |

वर्तमान में राजस्थान का शिशु लिंगानुपात कितना है?

947

शिक्षा के लिए “प्रकाश अभियान” किस जिले में चलाया जा रहा है?

नागौर |

राजस्थान हॉकी संघ का नया अध्यक्ष बनाया गया है?

अरुण कुमार सारस्वत |

सम्पर्क पोर्टल पर समस्याओं के निस्तारण में कौनसा जिला शीर्ष पर है?

बाँरा |

G-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र कहाँ होगा?

उदयपुर |

Leave a Comment