Rajasthan CET Exam: राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 2023 के लिए कुल कितने विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा में किस जिले में कितने विद्यार्थी और कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। किस पारी में कितने विद्यार्थी परीक्षा देंगे। राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 2023 की सभी जानकारी यहां नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।
राजस्थान सीईटी एग्जाम (Rajasthan CET Exam) का आयोजन 4 फरवरी 5 फरवरी और 11 फरवरी 2023 को किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की जा रही है। इसमें पहली पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक है। इसके बाद दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है। राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 2023 के लिए 16.33 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन सभी विद्यार्थियों के लिए कुल 4968 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Rajasthan CET Exam
राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम का आयोजन 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी 2023 को राजस्थान के 11 जिलों में किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में यानी कुल छह परियों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा में प्रत्येक पारी में 272272 अभ्यर्थी और 828 परीक्षा केंद्र रखे गए हैं। राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी एडमिट कार्ड 2023 पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट और अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 2023 की तैयारियां पूरी कर ली गई है। Rajasthan CET Exam के लिए राजस्थान के 11 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही सभी के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों की सर्वाधिक संख्या जयपुर में 398148 है। इसलिए सबसे अधिक परीक्षा केंद्र 1098 जयपुर में है। जबकि टोंक में सबसे कम विद्यार्थी 80339 और परीक्षा केंद्र भी सबसे कम 210 हैं। अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को जरूर देखते रहे।
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर 1:30 घंटे पहले पहुंचे। परीक्षा प्रारंभ होने के ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा और किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें।