Rajasthan Budget

राजस्थान में 100 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली:सभी भर्ती परीक्षाएं फ्री होंगी; 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर

rajasthan budget 2023  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना दसवां बजट पेश कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए वे कई लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं।

rajasthan budget 2023

बड़ी घोषणाएं-

– खाद्य सुरक्षा परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। पैकेट में दाल, चीनी सहित राशन की सामग्री होगी। 3000 करोड़ खर्च होंगे। – 500 रुपए में गैस सिलेंडर। 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर। – घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना शुरू होगी। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

युवा-रोजगार
– 500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।
– भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी।
– हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे, 250 करोड़ की लागत आएगी।
– सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री हाेंगी, भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।
– जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।
– मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।
– जोधपुर, कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे।

एजुकेशन
– जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा।
– ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा।
– कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी।
– स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा।
– नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।
– तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे।

कला-संस्कृति
– कलाकारों, आर्टिजन और क्राफ्टमैन को औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
– आर्टिजन को 10 हजार की सहायता दी जाएगी।

इस बजट की थीम बचत, राहत, बढ़त रखी गई है। माना जा रहा है कि हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे।

गहलोत अपना दसवां बजट पेश कर रहे हैं।
गहलोत अपना दसवां बजट पेश कर रहे हैं।

खबर लगातार अपडेट हो रही है…

Latest Update

76 लाख परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेंगे।

फ्री बिजली को लेकर सीएम का बड़ा बयान, 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली फ्री

आगामी साल में प्राथमिकता से भर्ती होगी, पेपर लीक में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए STF के गठन की घोषणा

19000 करोड़ रुपये का महंगाई राहत पैकेज

सभी भर्ती परीक्षा निःशुल्क

विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे और सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय की घोषणा

अब भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए कराना होगा एक बार रजिस्ट्रेशन, बार बार फीस नहीं देनी होगी।

100 मेगा रोजगार मेलों को आयोजन किया जाएगा जिससे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

 

Leave a Comment