Latest News

Rajasthan Breaking News LIVE Update राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट

Rajasthan Breaking News LIVE Update राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट बोरे में डालकर नहर में फेंकी पत्नी की लाश; अब नहीं मिलेंगे 80 रुपए किलो टमाटर

नमस्कार,

ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।

आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से

1. राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित घर पर पुलिस पहुंची है। बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस पॉक्सो के एक मामले में पहुंची है। गिरफ्तारी को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

2. सड़कें जाम होने पर कोर्ट की नाराजगी
बीजेपी की रैली के दौरान सड़कें जाम होने के मामले पर आज हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि अधिकारियों को कोर्ट के आदेशों का पता ही नहीं है। सरकार एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल ऑफिसर नियुक्त करें। जो कोर्ट के अब तक के सभी आदेशों के अनुसार सर्कुलर जारी करे।

3. इस महीने तीन बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी
अगस्त माह में पीएम मोदी की राजस्थान में तीन सभाएं हो सकती हैं। अगस्त में जहां पहले से ही नागौर के खरनाल में 16 अगस्त को पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित हैं। वहीं जोधपुर व करौली में भी इसी माह सभाएं कराई जा सकती हैं।

अब खबरें जोधपुर से…

1. फंदे पर लटके मिले युवक-युवती
पाली में गुरुवार को एक खेत में बने कमरे में लड़का-लड़की फंदे पर लटके मिले। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतक कौन है, इसका पुलिस पता लगा रही है।

2. रपट पर फिर फिसली स्काॅर्पियो, बाल-बाल बचे युवक
बुधवार रात 8 बजे समदड़ी- करमावास रपट पर तेज वेग से बह रहे पानी में एक स्काॅर्पियो गाड़ी रपट से नीचे उतर कर नदी में गिर गई। स्कार्पियो में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ​​​​​

3. 11 KG का मिर्ची बड़ा देख चौंके लोग
जोधपुर में मिर्ची बड़ा महोत्सव का लोगों में भारी उत्साह नजर आया। मिर्ची बड़ा खाने और उसके साथ सेल्फी लेने रील बनाने के साथ ही लोगों ने दैनिक भास्कर के इवेंट का जम कर लुत्फ उठाया। इस उत्सव के लिए खास 11 किलो का मिर्ची बड़ा बनाया गया। जिसे देखने का भी लोगों में खासा उत्साह नजर आया।

अजमेर की खबरें…

1. हरियाणा मामले में अजमेर दीवान बोले- भाषा का संयम रखें राजनेता
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि देश के सभी जिम्मेदार राजनेताओं से अपील करता हूं कि वह अपनी भाषा पर संयम रखें।

2. नाबालिग को भट्‌टी में जलाया, गैंगरेप की आशंका
भीलवाड़ा में 14 साल की नाबालिग को कोयला भट्‌टी में जला दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि इससे पहले उसके साथ गैंगरेप भी हुआ था। ​​​​​​

कोटा की खबरें…

1. बोरे में डालकर नहर में फेंकी पत्नी की लाश
कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी। गुरुवार को नहर में लाश मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की तो पति पर हत्या का शक गया। पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

2. स्टूडेंट की मौत, मुंह पर बंधी थी पॉलीथिन
शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग स्टूडेंट की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कोचिंग स्टूडेंट अपने कमरे में मृत हालात में मिला। उसके मुंह पर पॉलीथिन बंधी हुई थी। एक हाथ रस्सी से बंधा हुआ था।

3. कोटा में अब नहीं मिलेंगे 80 रुपए किलो टमाटर
टमाटर के बढ़ते दामों को देखने हुए एनसीसीएफ की तरफ से रियायती दरों पर बिक्री शुरू की गई थी। कोटा में भी 5 जगहों पर बिक्री की गई, लेकिन कुछ ही दिन में यह बंद हो गई। कोटा में करीब चार दिन तक अलग- अलग जगहों पर बिक्री शुरू कर टमाटर 80 रुपए किलो में बेचे गए थे। 

4. नशे में तालाब में गिरा युवक, बचाने की कोशिश में दो और गिरे
शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में किशोर सागर तालाब में तीन युवक गिर गए। समय रहते नजर पड़ने पर दो युवकों को नगर निगम के गोताखोरों ने रस्सी की सहायता से पानी से बाहर निकाला। जबकि एक युवक की मौत हो गई।

उदयपुर की खबरें…

1. 9वीं क्लास की स्कूली छात्रा से गैंगरेप
9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा का किडनैप कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की है। नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुरुवार को 1 नामजद सहित 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

2. मां ने बेटे को मारने के लिए छुट्टी का दिन चुना था
उदयपुर में 5 दिन पहले अपने ही बेटे की हत्या करने वाली से पूछताछ में पुलिस की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। पुलिस से पूछताछ में सामने आया है कि मां ने अपने को मौत के घाट उतारने के लिए संडे यानी छुट्टी का दिन चुना था।

3. इंजीनियरिंग के बाद नौकरी नहीं लगी तो किया सुसाइड
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद जब युवक को नौकरी नहीं मिली तो वह डिप्रेशन में आ गया। इसके बाद उसने नहर में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने थेगड़ा नहर में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी।​​​​​​​

4. फिर आ धमका तेंदुआ, लोगों में दहशत
उदयपुर शहर से सटे बड़ी गांव में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट बढ़ गया है। दिलचस्प बात यह है कि तेंदुआ वहां रखे पिंजरे की तरफ उसने अपना मूवमेंट ही बंद कर दिया।

अलवर की खबरें…

1. पत्नी ने दोस्तों के साथ मिलकर पति पर किया हमला
कोतवाली थाना क्षेत्र के तगावली गांव में आपसी कहासुनी को लेकर पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति पर लाठी और चाकू से हमला कर दिया। हमले में पति गंभीर घायल हो गया।​​​​​​

2. भरतपुर की चार तहसीलों में नेटबंदी खत्म
हरियाणा धार्मिक यात्रा पर हुए हमले के बाद भरतपुर के मेवात इलाके में अलर्ट जारी किया हुआ है। हालांकि इसके चलते हुई नेटबंदी को आज सुबह 6 बजे से खत्म कर दिया गया है। पुलिस की चौकसी बरकरार है।​​​​​​​

3. रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, 2 की मौत
अलवर के खुशखेड़ा औद्योगिक एरिया में बुधवार रात एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई।​​​​​​​ बता दें कि दोनों बैंक ऑफ बड़ौदा भिवाड़ी में काम करते थे।​​​​​​​

4. पं. धीरेंद्र शास्त्री अलवर में कथा करेंगे​​​​​​​
प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बाद अब अलवर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री आएंगे। वे 25 से 27 सितंबर तक हनुमंत कथा करेंगे। उनकी कथा लोहिया का तिबारा के पास होगी। ​​​​​​​​​​​​​​

सीकर की खबरें…

1. परीक्षा पास करने पर ही पढ़ा पाएंगे इंग्लिश स्कूल में​​​​​​​
राजकीय विद्यालयों से राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पदस्थापित होने को इच्छुक शिक्षकों को अब परीक्षा पास करनी होगी। शिक्षकों को पास होने के लिए 12 अंक प्राप्त करने होंगे।​​​​​​​

2. बेकाबू कार दुकान में जा घुसी, अंदर बैठे थे 4 लोग​​​​​​​
उदयपुरवाटी में झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर दुकान में घुस गई। हादसे में चार लोग बाल-बाल बच गए। कार ड्राइवर शराब के नशे में था।

Leave a Comment