Rajasthan Breaking News LIVE Update राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफटऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करने की धमकी देकर मौसी-भांजी से गैंगरेप;मानहानि केस में सीएम गहलोत को वीसी से पेश होने के आदेश
नमस्कार,
ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।
आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से
1. गहलोत बोले- मैंने गांधी का ज्यादा अध्ययन नहीं किया
सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि मैंने गांधी का बहुत बड़ा अध्ययन नहीं किया है। मैंने तो केवल गांधी की जीवनी पढ़ी होगी। केंद्र में गांधी मार्ग की किताबें आती थीं। गांधी जी का साहित्य छपता रहता था। हमारे जोधपुर गांधी केंद्र के संचालक नेमीचंद भाउ के वहां बैठकर कुछ पढ़ लेते थे। (पढ़ें पूरी खबर)
2. मानहानि केस में सीएम गहलोत को 7 अगस्त को वीसी के जरिए पेशी के आदेश
सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की तरफ से दायर मानहानि केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सीएम गहलोत को 7 अगस्त को वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के जरिए कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। (खबर अपडेट की जा रही है)
3. कमर्शियलगैस सिलेंडर सस्ता, 93 रुपए घटाए
भारतीय तेल गैस कंपनियों (IOCL, BPCL, HPCL) ने आज एलपीजी की कीमतों में बदलाव किया है। इसमें कमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कमी की है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर पर आज जयपुर में 93 रुपए तक घटाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4. शेखावत बोले- सीएम के पैरों में कील चुभी, बदलने की जरूरत
‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के समापन के तहत आज बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ सचिवालय का घेराव कर रही है। इससे पहले प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- जब किसी टायर में कील लग जाती है तो टायर बदला जाता है। उसी तरह से सीएम अशोक गहलोत के पैरों में भी कील चुभ गई है। ऐसे में अब हमें उन्हें बदलने की जरूरत है।
5. जयपुर में भीड़ ने महिला को बेरहमी से पीटा, VIDEO
जयपुर में एक महिला को बेरहमी से भीड़ के पीटने का वीडियो सामने आया है। आरोपी जबरन महिला के घर में घुसकर उसे बालों और कपड़ों के साथ खींचते हुए बाहर लाए। बीच बाजार में उसके साथ जमकर मारपीट की।
अब खबरें जोधपुर से…
1. जोधपुर में 1.40 लाख महिलाओं को मिलेगा मोबाइल फोन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ के अन्तर्गत जोधपुर जिले में लगभग 1 लाख 40 हजार स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। इसके लिए जिले में 25 वितरण शिविर लगाए जाएंगे।
2. नकली गोल्ड बिस्किट-ज्वेलरी देकर बोला- एक महीने बाद पैकेट खोलना
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुड़ी थाने में बेटी की शादी के लिए ज्वेलरी बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने नकली सोना देते हुए कहा कि किसी ने इसके बदले पैसे लिए हैं, अगर उसने नहीं लौटाए तो पैकेट 1 महीने बाद खोलना, और ये सोना आपका हो जाएगा।
3. पुलिस के बाद अब प्रशासनिक चेहरा भी बदला
राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी करने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों में भी बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। जोधपुर में एडीएम प्रथम और द्वितीय के साथ ही कई उपखंड अधिकारी बदले गए हैं। इसके अलावा नगर निगम और जोधपुर विकास प्राधिकरण में भी बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं।
अजमेर की खबरें…
1. छात्रा की बोतल में टॉयलेट मिलाने पर 4 स्टूडेंट निलंबित
8वीं कक्षा की छात्रा के पानी की बोतल में टॉयलेट मिलने की बात के बाद दो पक्षों के बीच हुए तनाव के बाद मामला शांत हो गया है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा के आदेश पर आरोपी चार छात्रों को 7 दिन के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया है।
2. अजमेर में ट्रेन से टकराया युवक, मौत
अजमेर में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा युवक अचानक घबरा गया, जब ट्रैक पर दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। हड़बड़ी में वह ट्रेन से जा टकराया और उसकी मौत हो गई है।
3. बिजौलिया में ऐतिहासिक बड़ा दरवाजा की नींव को खतरा
जलदाय विभाग की लापरवाही से कस्बे में स्थित ऐतिहासिक बड़ा दरवाजा को खतरा मंडराने लगा है। दरवाजे के नजदीक ही बीते एक माह से मुख्य पाइपलाइन में लीकेज होने से पानी कोर्ट की नींव में घुस रहा हैl इससे यहां बड़ा गड्ढा हो गया है।
कोटा की खबरें…
1. नौकर-कर्मचारियों के नाम से ले रखे थे शराब के ठेके, आबकारी मांग रही बकाया
आबकारी विभाग का बकाया चुकाए बिना नौकर और अन्य कर्मचारी के नाम से शराब की दुकान चलाने वालों पर आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दूसरे के नाम से शराब ठेके चलाने वाले ऐसे 11 शराब ठेके निरस्त किए हैं। वहीं, गारंटी के दो करोड़ से अधिक रुपए विभाग ने जब्त किए हैं।
2. रात की रोशनी में रिवर फ्रंट की तस्वीर VIDEO
कोटा में चंबल किनारे 1200 करोड़ रुपए की लागत से हेरिटेज रिवर फ्रंट तैयार हुआ है। रिवर फ्रंट पर 27 फाउंटेन लगाए गए हैं। जो म्यूजिक व लाइटिंग के साथ एक ही थीम पर चलेंगे। रिवर फ्रंट के लगुन घाट पर दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर लीनियर फव्वारे लगाए गए हैं।
उदयपुर की खबरें…
1. रंधावा बोले- भाजपा के सांसद गूंगे पहलवान
उदयपुर में आज आगामी 9 अगस्त को राहुल गांधी की सभा को लेकर कांग्रेस की मीटिंग रखी गई थी। इसमें राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मैं राजस्थान के 25 सांसदों से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कभी पार्लियामेंट में राजस्थान की बात क्यों नहीं की। सारे के सारे गूंगे पहलवान बनकर बैठे हैं।
2. नाबालिग का पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटका मिला शव
उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में एक मंदिर की छत पर पेड़ से एक नाबालिग लड़की का मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में शव लटका मिला। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब 11:30 बजे एकलिंगपुरा स्थित जोयड़ा बावजी मंदिर की बताई जा रही है।
3. चित्तौड़ दुर्ग के एंट्री गेट पर शराब की दुकान!
विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग के एंट्री गेट के अंदर जाते ही खोली गई शराब की दुकान के लिए कई आपत्तियां आ चुकी हैं। पुरातत्व विभाग की ओर से भी इसे अलग जगह ट्रांसफर करने के लिए कलेक्टर और आबकारी अधिकारी को लेटर लिखा गया है।
अलवर की खबरें…
1. हरियाणा में हिंसा के बाद भरतपुर में नेटबंदी
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद हुए तनाव का असर राजस्थान में देखने को मिला है। नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
2. चैम्बर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठी पूर्व सभापति, एसीबी में ट्रैप हो चुकी
पूर्व सभापति बीना गुप्ता दूसरे दिन मंगलवार को भी नगर परिषद अलवर में पहुंचीं। वे सभापति चैंबर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गईं। कांग्रेस के पार्षद व नेता पूर्व सभापति बीना गुप्ता के साथ हैं। यहां कांग्रेस का बोर्ड है। नवंबर 2022 में पूर्व सभापति बीना गुप्ता को एसीबी ने ट्रैप कर लिया था। इसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया।
3. कन्यादान में बाइक के बदले बाइक, झगड़ा हुआ तो गर्भवती को मारी लात
दो परिवारों में झगड़े के दौरान गर्भवती महिला घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। झगड़े का कारण यह था कि एक परिवार ने दूसरे परिवार की बेटी की शादी में बाइक कन्यादान की थी। अब उसी परिवार में बेटी की शादी आने पर दूसरे परिवार से कन्यादान में बाइक मांग ली।
4. कुलदीप हत्याकांड से जुड़े आरोपी के साथी की जमीन पर चला बुलडोजर
भरतपुर कुलदीप हत्याकांड के बाद अब प्रशासन ने विवादित जमीनों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को प्रशासन ने घना पक्षी विहार के पास स्थित एक विवादित जमीन से कब्जा हटाया। बताया गया है कि जमीन पर शेरा पहलवान नाम के व्यक्ति का कब्जा है। जो कुलदीप हत्याकांड से जुड़े कृपाल के साथ रहता था।
सीकर की खबरें…
1. यह सरकारी स्कूल नहीं है किसी प्राइवेट से कम
झुंझुनूं के छावसरी गांव में सरकारी स्कूल का माहौल ऐसा है कि ग्रामीण अपने बच्चों को निजी स्कूलों की बजाय इस स्कूल में दाखिला दिलाने पर मजबूर हो रहे हैं। झुंझुनूं के गांव का यह स्कूल मिसाल बन रहा है। स्कूल में अभी 600 बच्चे पढ़ते हैं। बच्चे स्कूल में डिजिटल बोर्ड से पढ़ते हैं।
बीकानेर की खबरें…
1. मां को बंधक बनाकर नाबालिग बेटी से 38 दिन रेप
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के रावला थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने 38 दिन तक नाबालिग को नशीली दवाइयां दीं, बेहोशी की हालत में रखा। मां की मौजूदगी में दरिंदे ने नाबालिग (16) के साथ रोजाना रेप किया।
2. ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करने की धमकी देकर मौसी-भांजी से गैंगरेप
चूरू में ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर मौसी-भांजी के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। महिला थाना में युवती के पिता ने 2 युवकों के खिलाफ किडनैप करने व गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है। बताया गया कि आरोपी दोनों को बेंगलुरु ले गए थे और वहां बंधक बना कर रखा था। (खबर अपडेट की जा रही है)