खबर जोधपुर से

Rajasthan Breaking News LIVE Update 06 Aug 2023 राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट

Rajasthan Breaking News LIVE Update 06 Aug 2023 राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट 25 लाख मुआवजे पर सहमति के बाद धरना खत्म; 2 सगे भाइयों की डूबने से मौत

नमस्कार,

ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।

आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से

1. निलंबित मेयर बोली- मेरी और मंत्री की कॉल डिटेल निकलवाओ

निलंबन के बाद मुनेश गुर्जर ने खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि खाचरियावास और मेरी कॉल डिटेल निकलवाकर जांच कर ली जाए।

2. पीएम मोदी बोले- जयपुर स्टेशन पर मिलेगी हवामहल-आमेर की झलक

पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम का शिलान्यास किया है, जिसमें राजस्थान के 55 स्टेशन शामिल हैं। पीएम ने कहा कि जयपुर जंक्शन पर हवामहल और आमेर महल झलक देखने को मिलेगी।

3. कांग्रेस की फ्री बिजली-मोबाइल योजना का भाजपा ने ढूंढा तोड़

राजस्थान में कांग्रेस की फ्री बिजली, मोबाइल, सस्ता सिलेंडर योजनाओं के असर को कम करने के लिए भाजपा अभियान शुरू करने जा रही है। गांव-गांव में भाजपा के नेता जनता से पूछेंगे कि अगर चुनाव के बाद हमारी सरकार आती है, तो लोग सरकार से क्या चाहेंगे?

https://chat.whatsapp.com/DAhrrXYBTNULwLAUpBPaWn

4. बार में अश्लील डांस, शराबी रुपए उड़ा रहे थे

जयपुर में शनिवार देर रात पुलिस ने बार पर रेड कर 5 लड़कियों और 10 युवकों को गिरफ्तार किया। बार में लड़कियां अश्लील डांस कर रही थीं। शराबी लड़कियों पर नोटों की गडि्डयां उड़ा रहे थे।

अब खबरें जोधपुर से…

1. 16.81 करोड़ से बदलेगी बाड़मेर रेलवे स्टेशन की तस्वीर
रविवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बाड़मेर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया। ​बाड़मेर रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने के लिए 16.81 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके तहत पुराने टिकट बुकिंग हॉल को तोड़ कर नए हॉल का निर्माण किया जाएगा।

​​​​​​2. सरकार को खा जाएगा लाल डायरी का जिन्न: नेता प्रतिपक्ष राठौड़
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के जिन तीन पन्नों में सरकार पर आरोप लगाए हैं, उन पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। यह लाल डायरी का जिन्न इस सरकार को खा जाएगा।

3. 2 सगे भाइयों की डिग्गी में डूबने से मौत
घर के आगे बनी डिग्गी के पास दो भाई खेल रहे थे इस दौरान एक भाई का पैर फिसल गया। भाई को बचाने के लिए दूसरा भाई भी डिग्गी में कूद गया। इससे दोनों भाइयों की मौत हो गई।

अजमेर की खबरें…

1. भीलवाड़ा में नाबालिग से गैंगरेप के विरोध में चल रहा धरना खत्म
भीलवाड़ा में 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप व उसे जिंदा कोयले की भट्‌टी में फेंकने के मामले में चल रहा गुर्जर समाज का धरना रविवार को तीसरे दिन समाप्त हो गया। राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर खुद धरनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष को 25 लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया।

2. किराएदार से झगडे़ के बाद बिगड़ी तबीयत, मौत
किराएदार से झगड़े के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसे परिजनों ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। पति व बेटे ने घर में किराए पर रहने वाली महिला पर बेवजह झगड़ा करने का आरोप लगाते हुए महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

कोटा की खबरें…

1. सुसाइड की खबर देख बेटे को किया था कॉल
1 दिन पहले कोटा में भार्गव नाम के स्टूडेंट ने कूलर में पानी भरने वाले पाइप से सुसाइड कर लिया था। उसके पिता ने बताया कि वो एक सुसाइड की खबर ही देख रहे थे कि उनके पास उनके खुद के बेटे की मौत की खबर आ गई।

उदयपुर की खबरें…

1. खुद को शिव का अवतार बता वृद्धा की हत्या की
उदयपुर की सायरा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसने कहा कि में शिव का अवतार हूं तुम्हें मारने के बाद फिर से जिंदा कर दूंगा।

अलवर की खबरें…

1. तेज रफ्तार कार ने 2 चौकीदारों को कुचला, मौत
एक कार ने चौकीदारी कर रहे 2 लोगों को कुचल दिया। हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। ​​​​​​​टक्कर मारने के बाद कार पलट गई, जिससे कार में बैठे 2 लोग घायल हो गए, जबकि 2 लोग मौके से भाग निकले।

2. स्कूल बस ने मासूम को रौंदा​​​​​​​
रविवार सुबह मां के साथ घूमने निकले 8 साल के मासूम की तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घटनास्थल से मासूम को जिला अस्पताल पहुंचाया।

सीकर की खबरें…

1. एटीएम कार्ड चुराकर 1.50 लाख निकाले​​​​​​​
​​​​​​​सीकर के कोतवाली थाना इलाके में एटीएम कार्ड चुराकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

बीकानेर की खबरें…

1. सड़क हादसे में नगरपालिका अध्यक्ष सहित 2 की मौत
गाय को बचाने के चक्कर में एक स्विफ्ट कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।​​​​​​​ जिसमें से एक मृतक रायसिंहनगर नगर पालिका (श्रीगंगानगर) अध्यक्ष हरीश कुमार ढाबी बताए गए हैं।

2. IGNP नहर में मिले दो दोस्तों के शव
शनिवार शाम लापता हुए दो दोस्तों के शव आज इंदिरा गांधी नहर में मिले हैं। दोनों दोस्त तहसील में स्टांप विक्रेता थे।​ दोनों किस तरह से नहर में गिरे अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके पर मिले फटे हुए नोट और जुराब को भी जप्त कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment