राजस्थान में मौसम की विपरीत परिस्थितियों से वर्तमान में भारी बारिश के कारण फसल खराब होने की स्थिति बनी हुई है। Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Rajasthan के फसल बीमा कंपनियों द्वारा फसल के खराब हो जाने पर फसल बिमा योजना प्र्दान किये जाने का प्रावधान शुरू हो गया है। खराब फसल का मुआवजा कैसे प्राप्त करें? एवं मौज के लिए कैसे आवेदन करें इन सब बातों की संपूर्ण जानकारी को आज इस आर्टिकल में डिसकस किया गया है। सभी किसान भाई आज के इस आर्टिकल Rajasthan Fasal Bima Yojana List को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम Rajasthan
राजस्थान राज्य में मौसम खराब हो जाने के कारण एवं विपरीत परिस्थितियों के कारण फसल को नुकसान पहुंचा है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खराब फसल की बर्बादी के लिए काश्तकारों को 72 घंटे की समय सीमा के अंदर अपने संबंधित जिले में कार्य करने वाली बीमा कंपनी को फसल के खराब हो जाने की सूचना देनी होगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम की विपरीत परिस्थितियां जैसे ओलावृष्टि व फसल में पानी भर जाने के कारण खराब हो जाना से विनीत फसल में हुए नुकसान को सरकार द्वारा किसान को मुआवजे के तौर पर राशि प्रदान की जाएगी।
राजस्थान की अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए ज्वाइन करें
Rajasthan Fasal Muavja 2023
बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से किसान अपनी खराब हुई फसल की जानकारी को 72 घंटे के भीतर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके सूचित करेगा जिसके बाद बीमा कंपनी फसल का जायजा लेगी। सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि वह समय सीमा के अंदर निर्धारित टोल फ्री नंबर पर खराब हुई फसल की जानकारी अवश्य प्रदान करें।
Rajasthan Fasal Bima Yojana List
इन सब कार्यों के अलावा यदि प्रभावित बीमित किसान जिलों में कार्य करने वाली बीमा कंपनी वह कृषि कार्यालय और संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकता है। वर्तमान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि खराब हुई फसलों की जानकारी कृपया करके निर्धारित समय सीमा में दर्ज करवाएं ताकि योजना के प्रावधानों के मुताबिक बीमा का लाभ किसानों को प्राप्त हो सके।
प्रधानमंत्री फसल बीमा शिकायत नंबर
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Toll Free Number
जिले का नाम | बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर |
---|---|
बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, उदयपुर | 18004196116 |
बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ | 18001024088 |
अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा | 18002095959 |
बूंदी, डूंगरपुर, जोधपुर | 18002664141 |
जैसलमेर, सीकर, टोंक | 18002660700 |
बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सिरोही | 18002005142 |
चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दोसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर | 18002091111 |
राजस्थान में फसल बीमा कब मिलेगा?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बीमा कंपनी को सूचित करना होगा। उसके बाद क्लेम राशि प्राप्त होगी।
फसल बीमा क्लेम कैसे देखें?
फसल बीमा क्लेम देखने के लिए संबंधित कंपनी से संपर्क करें या ऑनलाइन बीमारी स्टेशन अंकों के माध्यम से बीमा क्लेम राशि का विवरण देख सकते हैं।