Latest News

सिर्फ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं ऐसा! देखा-देखी लॉन्च किया चंद्रयान, सामने आया मजेदार वीडियो@aajtak.in

सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसे पाकिस्तान के चंद्रयान लॉन्चिंग का वीडियो बताकर शेयर किया गया. जिसने भी इस वीडियो को देखा, अपनी हंसी नहीं रोक पाया.

 

सिर्फ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं ऐसा! देखा-देखी लॉन्च किया चंद्रयान, सामने आया मजेदार वीडियो

सिर्फ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं ऐसा! देखा-देखी लॉन्च किया चंद्रयान, सामने आया मजेदार वीडियो

14 जुलाई 2023 का दिन भारत के लिए यादगार हो गया. भारत में चंद्रयान की लॉन्चिंग ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. इस इवेंट के बाद भारत का रुतबा दुनियाभर में बढ़ गया. भारत दिन ब दिन स्पेस की दुनिया में अपना नाम बनाता जा रहा है.`अगर भारत ने कोई अचीवमेंट हासिल की है तो भला पाकिस्तान पीछे कैसे रहेगा? वैसे भी भारत का ये पड़ोसी देश हमारी देखा-देखी करने से बाज नहीं आता. अब जब चंद्रयान लॉन्च हुआ तो पाकिस्तान ने भी अपनी लॉन्चिंग कर डाली.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसे पाकिस्तान के चंद्रयान की लॉन्चिंग बताकर शेयर किया गया. इसमें कई लोग कपड़े के रॉकेट को उड़ाते नजर आए. इस एयर बैलून की लॉन्चिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि भारत को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान का चंद्रयान लॉन्च.

Whatch Full Video – Click Here

बेहद मजेदार है वीडियो
सोशल मीडिया पर भारत के चंद्रयान 3 लॉन्च के कई वीडयोज वायरल हो रहे हैं. इन्हें हर भारतीय गर्व से शेयर भी कर रहा है. अब जब भारत ने ये अचीवमेंट हासिल की है तो पाकिस्तान पीछे कैसे रहता. नहीं नहीं, उसने कोई सच का रॉकेट नहीं बना लिया है. इंटरनेट पर एक पुराने वीडियो को ही फिर से शेयर कर दिया गया. इसमें कुछ लोग रॉकेट के आकार के एयर बैलून को उड़ाते दिखे. इसे पाकिस्तान का बताकर शेयर किया गया,जहां से ये वायरल हो गया.

लोगों को लगा मजेदार
जैसे ही इस पुराने वीडियो को शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. कई लोगों ने इसपर बेहद मजेदार कमेंट्स किये. एक शख्स ने लिखा कि ये तो पाकिस्तान का मिशन इम्पॉसिबल है. वहीं एक ने लिखा कि पाकिस्तान का चंद्रयान ऐसा ही हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान का चंद्रयान चांद पर आतंकवादी ही छोड़ सकता है. कुछ लोगों ने इस वीडियो में भी पाकिस्तान की गरीबी जोड़ दी. इसका जिक्र करते हुए एक यूजर ने लिखा कि इसे बनाने में भी पाकिस्तान की आधी जीडीपी लग गई होगी |

Leave a Comment