News About 2022

Online Admission Started In Mathaniya Kanya College मथानिया कन्या कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश शुरू

राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। प्रथम वर्ष मैं प्रवेश लेने वाली 12 वीं पास छात्राएं अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2023 हैं। कॉलेज निदेशालय जयपुर की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया 27 जून 2023से 9 जुलाई 2023 तक चलेगी। विशेष :-ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि कल है

 

प्राचार्य डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि आवेदन करने वाली छात्राओं की वरीयता व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 19 जुलाई 2023 को किया जाएगा। ई मित्र से शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2023   है। आवेदन के लिए छात्राओ को अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी से आवेदन करना अनिवार्य है। प्रवेशित बालिकाओं की प्रथम सूची व वर्ग निर्धारण के साथ विषय आवंटन 19 जुलाई 2023  को होगा। महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम का शिक्षण कार्य 20 जुलाई 2023   से शुरू होगा|

Online Admission Started In Mathaniya Kanya College आवश्यक दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं अंकतालिका
  • 12वीं अंक तालिका(ऑनलाइन वाली)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी के माता-पिता का जनाधार कार्ड
  • आधार कार्ड विद्यार्थी का स्वयं का
  • बैंक पासबुक(स्वयं, माता ,पिता)
  • विद्यार्थी का फोटो और हस्ताक्षर

राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रवेश संबंधी महत्वपूर्ण सूचना

वह सभी छात्राएं जिन्होंने सत्र 2021-22 में कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण की है वे सभी छात्राएं राजकीय कन्या महाविद्यालय मथानिया में नवीन सत्र हेतु स्नातक प्रथम वर्ष b.a. के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है| विद्यालय में प्रवेश संबंधी प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा जिसकी अंतिम तिथि 9 जुलाई 2023  रखी गई है|

राजकीय कन्या महाविद्यालय मथानिया मैं प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजकीय कन्या महाविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्राएं महाविद्यालय के नजदीक स्थित मथानिया का सुपरफास्ट ई मित्र ग्रुप महावीर ई-मित्र [Surya ( Sp -8559931840)] पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

नोट:- 8 जुलाई को तथा 9 जुलाई को महावीर ई मित्र मथानिया में विशेष ऑफर के साथ राजकीय कन्या महाविद्यालय हेतु ऑनलाइन फॉर्म में 50% डिस्काउंट के साथ छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

 

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने डॉक्यूमेंट इस नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर ई मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं [Surya ( Sp -8559931840)] इस नंबर पर अपने डाक्यूमेंट्स व्हाट्सएप करें|

 

 

Leave a Comment