
Never Charge Your Phone to 100%
Never Charge Your Phone to 100%: आज की डेट में स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई करता है. क्योंकि एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इन स्मार्टफोन्स में वो हर सुविधा होती हैं, जो आपके एक्सपीरियंस को खास बनाती हैं. ऐसे में इसका इस्तेमाल भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. पूरा दिन फोन इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे फुल चार्ज करना पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है 100% चार्ज करना कितना नुकसानदायक हो सकता है? अगर नहीं…तो यहां जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें.
क्यों नहीं करना चाहिए फोन को फुल चार्ज?
फोन को अगर आप फुल चार्ज करेंगे, तो वो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि मोबाइल की बैटरी लीथियम आयन की बनी होती है. लीथियम की बैटरी उस वक्त बेहतर काम करती है, जब उसकी चार्जिंग 30 से 50% होती है. अगर आप हमेशा उसे 100% चार्ज करेंगे, तो उससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है.
suknya samriddhi yojna सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
पुरी रात न चार्ज करें फोन
पूरे दिन में फोन से जुड़े आपको कई काम होते हैं, चाहें पर्सनल हो या फिर ऑफिशियल. फोन का इस्तेमाल आप दिन भर करते हैं. ऐसे में इसे चार्ज करने का वक्त रात को ही मिलता है. ध्यान रहें, रात को फोन कभी भी चार्ज न करें. रात को चार्ज करने से फोन फुल 100% चार्ज हो जाता है, जिससे फोन की बैटरी खराब का खतरा रहता है. इतना ही नहीं खराब क्वालिटी की बैटरी तो कभी-कभी पूरी रात चार्जिंग से फट सकती है.
Rajasthan New Map 2023 राजस्थान के 19 नए जिलों सहित सभी 50 जिलों का नया मैप जारी ।
बैड पर रखकर कभी भी न करें चार्ज
फोन के अक्सर लोग बैड पर रखकर चार्ज करते हैं. इससे भी खतरा हो सकता है. इसकी वजह ये है कि बैड पर फोन रखकर जब चार्ज करते हैं, तो फोन गर्म हो जाता है, उससे बैड पर आग लगने का खतरा आ सकता है.
फोन चार्ज करते वक्त न करें फोन का इस्तेमाल
कई लोगों की फोन को चार्जिंग के वक्त चलाने की आदत होती है. ऐसी आदत आपको खतरे में डाल सकती है. दरअसल चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे फोन जल्दी से चार्ज नहीं होता है, जो कि बैटरी के लिए नुकसानदायक है.