News 2024

Network in Hindi

नेटवर्क की परिभाषा
logical address in networking
नेटवर्क को एक interconnected system कहा जाता है, जिससे उस सिस्टम के सभी components एक साथ मिलकर परन्तु स्वतंत्र रूप से कार्य करते है जैसे -टेलीविज़न ब्राडकास्टिंग नेटवर्क, सेलुलर फ़ोन नेटवर्क etc.
या हम यह भी कह सकते है की नेटवर्क,hardware कंपोनेंट्स का collection और कंप्यूटर का भी कलेक्शन है जो आपस में कम्युनिकेशन चैनल के द्वारा जुड़े होते है और रिसोर्सेज व एनीमेशन को शेयर करने की अनुमति प्रदान करता है.
नेटवर्क के माध्यम से डाटा और पेरिफेरल्स आदि को शेयर करे सकते है।
नेटवर्क का प्रयोग क्यों करें ?
1. कंप्यूटर नेटवर्क किसी भी संस्था की कार्यक्षमता को बढ़ाते है और लागत को घटाते है.
2. कम cost में तेजी से इनफार्मेशन को शेयर करने की फैसिलिटी प्रदान करता है अर्थात नेटवर्क की हेल्प से इनफार्मेशन को आसानी से शेयर करें सकते है।
3. नेटवर्किंग के द्वारा एप्लीकेशन को Standarize भी किया जा सकता है.
4. नेटवर्किंग के द्वारा कम्प्यूटर्स के administration को centralize भी करता है.

Benefits of Computer Network – Computer Network के फायदे

1. Faster Communication

जैसा की मैंने बताया था की Networking बहुत सारे computer को एक साथ जोड़ने का process होता है| networking को generally communication और data exchange करने के लिए ही बनाया गया है| Computer network के द्वारा हम real time में किसी के पास भी message कर सकते हैं और वो भी हमें तुरंत message कर reply कर सकता है| जब हमारे पास Networking नहीं था तो हम अपना Message post office (डाकघर) के द्वारा भेजते थे जो की बहुत ही lengthy process था और उससे message सही समय पर नहीं पहुँचता था|

लेकिन जब से Networking आया है तब से हम अपना message पुरे world में कहीं भी किसी के पास भी seconds में भेज सकते हैं| यह हमारे communication को बहुत ही faster बनाया| इसके द्वारा हम अपना message या किसी भी प्रकार का file भेज सकते हैं|

2. Boost Storage Capacity (Storage capacity बढेगा)

जब आप नेटवर्क के द्वारा computers को connect करेंगे तो आपको सभी computers में एक ही डाटा store करके रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी मतलब की आप एक ही कंप्यूटर के डाटा को सभी connected computers में इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐसे में आपके computer का storage capacity बढ़ जायेगा मतलब की आपका storage space बचेगा जिसमें आप दूसरा information store करके रख सकते हैं|

3. Inexpensive Cost (सस्ती लागत)

जब आप नेटवर्किंग सिस्टम install करेंगे तो आप एक ही resource को सभी connected computers के साथ उपयोग कर सकते हैं इससे आपके पैसे की बचत होगी| जैसे यदि आप एक Institute चलाना चाह रहे हैं तो आप एक ही CPU (Central Processing Unit) को ढेर सारे desktop के साथ connect कर सकते हैं जिससे आपको केवल एक ही CPU का खर्च उठाना पड़ेगा|

4. Easily File sharing

Networking system install करने से, आप एक ही file को सभी connected device में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई अलग से storage space नहीं चाहिए| जैसे यदि आप अपने Institute में एक CPU से ढेर सारे desktop को connect किया है तो वो सभी desktop user उस CPU में रखे गए file को आसानी से देख सकते हैं मतलब की सभी के बीच वह फाइल आसानी से share हो सकता है| आपको उस file को बार बार copy paste नहीं करना पड़ेगा|

5. Resource Sharing

आप नेटवर्किंग सिस्टम के माध्यम से एक resource (जैसे की Printer, CPU and other Hardware devices) को बहुत सारे devices के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, networking सिस्टम के द्वारा आपका एक ही resource सभी devices के साथ शेयर हो सकता है| जैसे यदि आप किसी भी Internet cafe में गए होंगे तो वहां पर आपने देखा होगा की एक ही Printer सभी computers के साथ connect रहता है जो की resource sharing करता है|

6. Easy to use

नेटवर्किंग device के कारण आपको सभी computers में बार बार किसी भी software को install करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ना ही आपको बार बार कोई changement करने की जरुरत पड़ेगी, इसलिए इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है|

Leave a Comment