Sarkari yojna

NCC Certificate Benifits: पुलिस और सेना में मिलता है भारी छूट, अगर पास है NCC Certificate, देखें – मिलने वाला लाभ

NCC Certificate Benifits: बड़े-बड़े कॉलेज और विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के बाद छात्रों का सपना होता है कि वह एनसीसी की भर्ती में अपना योगदान दें. खासकर इस कोर्स को सुनने के बाद युवाओं में पर्सनालिटी डेवलपमेंट और लीडरशिप

NCC Certificate Benifits

NCC Certificate Benifits: बड़े-बड़े कॉलेज और विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के बाद छात्रों का सपना होता है कि वह एनसीसी की भर्ती में अपना योगदान दें. खासकर इस कोर्स को सुनने के बाद युवाओं में पर्सनालिटी डेवलपमेंट और लीडरशिप का अच्छा विकसित हो जाता है. बल्कि इसके बाद कई सरकारी नौकरियां भी इन लोगों को छूट के साथ ऑफर की जाती हैं. जैसे कि, इन्हें पुलिस भारतीय सेवा जैसी अन्य सेक्टर में काम करने का मौका मिलता है. आईए जानते हैं एनसीसी सर्टिफिकेट मिलने के बाद छात्रों को क्या-क्या लाभ होता है ?

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं – Yes / No

RAS Pre exam 2023: RPSC ने जारी की एडवाइजरी, अभ्यर्थियों को दी ये सलाह

आर्मी में स्पेशल एंट्री

भारतीय सेवा की ओर से हर साल एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत आवेदन लिया जाता है. जिसके जरिए एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर युवाओं को इंटरव्यू में शामिल कर उन्हें नौकरी ऑफर की जाती है. इसके लिए उनके पास ग्रेजुएशन में काम से कम 50% मार्क से एनसीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए. नौकरी ऑफर करने के बाद उनकी ट्रेनिंग 49 सप्ताह के लिए चेन्नई में कराई जाती है.

NCC Certificate Benifits इतनी नौकरी रिजर्व

एनसीसी सी सर्टिफिकेट युवाओं के पास भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 33 वैकेंसी और नौसेना अकादमी इझीमाला और एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद में तीन वैकेंसी रिजर्व है. यहां से https://joinindianarmy.nic.in/ आप देख सकते हैं.

मिलता है इतना बोनस

  • एनसीसी ए सर्टिफिकेट वाले छात्रों को 2%
  • एनसीसी बी सर्टिफिकेट वाले छात्रों को 3%
  • एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले छात्रों को 5% छूट मिलता है.

एसएसपी की परिक्षा में बेहतर लाभ

  • एसपी को भारती की लिखित परीक्षा में एनसीसी सर्टिफिकेट वाले छात्रों को बेहतर छूट मिलता है.

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं – Yes / No

NCC कैसे करें ज्वाइन ?

  • एनसीसी के सीनियर डिवीजन का नामांकन एनसीसी यूनिट के ऑफिसर कमांडिंग के पास आवेदन करने पर होता है.
  • इसके अलावा आप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से भी सीसी का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
  • वही आप अपने जूनियर डिवीजन का नामांकन स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रिंसिपल के माध्यम से भी कर सकते हैं.
  • अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर https://indiancc.nic.in/how-to-join जाकर देख सकते हैं.

Leave a Comment