Jodhpur News

जीप से टकराकर बस पलटी, तिंवरी से हरिद्वार जा रही थी बस

मथानिया थानान्तर्गत तिंवरी कस्बे के पास सोमवार दोपहर हरिद्वार जा रही एक स्लीपर बस ओवरटेक के प्रयास में सामने से आई जीप से टकराने के बाद पलट गई और नौ यात्री घायल हो गए।

जीप से टकराकर बस पलटी, तिंवरी से हरिद्वार जा रही थी बस

जीप से टकराकर बस पलटी, तिंवरी से हरिद्वार जा रही थी बस

जोधपुर। मथानिया थानान्तर्गत तिंवरी कस्बे के पास सोमवार दोपहर हरिद्वार जा रही एक स्लीपर बस ओवरटेक के प्रयास में सामने से आई जीप से टकराने के बाद पलट गई और नौ यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार निजी स्लीपर बस दोपहर में तिंवरी से हरिद्वार जाने के लिए रवाना हुई। बस में करीब नौ-दस यात्री सवार थे। तिंवरी कस्बे से बाहर मथानिया रोड पर चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया।

इस दौरान सामने से एक जीप आ गई। उससे बचने के लिए चालक ने बस रोड से नीचे उतारने का प्रयास किया। इस दौरान जीप से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। आस-पास के ग्रामीण मौके पर आए। थानाधिकारी राजीव भादू व एसआइ राजूराम भी दुर्घटनास्थल पहुंचे।

हादसे में घायल पांचला निवासी पूजा पत्नी जगदम्बाराम, हीरा पत्नी भगाराम, प्रेमाराम पुत्र रेंवतराम, बाना का बास निवासी गजाराम, खाबड़ा निवासी निंबाराम, मनीषा 6, अमराराम, मांडियाई निवासी सुप्रिया और केशूराम को बस से बाहर निकालकर मथानिया के राजकीय चिकित्सालय भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेजा गया। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को रवाना किया गया। क्रेन की मदद से बस सीधी कराई गई। फिलहाल मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

Leave a Comment