प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को प्रस्तावित दौरे को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। जिस रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा वहां सुबह 7 बजे से दोपहर तक यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी किया है।

रावण का चबुतरा मैदान के आस-पास के प्रमुख मार्ग जलजोग चौराहा से 12वीं रोड़, 12वीं रोड़ से दल्ले खां की चक्की, दल्ले खां की चक्की से श्रीराम एक्सीलेन्सी चौराहा के बीच काफी भीड़-भाड़ रहेगी। आमजन से अपील है कि दिनांक गुरुवार को सुबह 8 बजे से सभा विसर्जन तक वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करने की एडवाइजरी जारी की गई है।
इस प्रकार रहेगा डायवर्जन
सुबह 7 बजे से वीवीआईपी यात्रा कार्यक्रम एवं भीड विसर्जन के बाद तक 12वीं रोड़ से जलजोग चौराहा, 12वीं रोड़ से 5वी रोड़, 12वीं रोड़ से बोम्बे मोटर तथा 12वीं रोड से दल्ले खां की चक्की के बीच यातायात बंद रहेगा।
– आमजन बोम्बे मोटर से 5वीं रोड़, चिल्ड्रन पार्क, सरदारपुरा, नेहरूपार्क, मेहता भवन होते हुए खतरनाक पुलिया की तरफ से जा सकेंगे। 3. बाड़मेर-जैसलमेर रूट की रोड़वेज बसें लोक परिवहन वाहन व अन्य संविदा वाहन पावटा से सर्किट हाउस, भाटी चौराहा, रातानाडा सब्जीमण्डी, पीडब्ल्यूडी, भैरूजी चौराहा, पीली टंकी, अमृतादेवी पार्क होते हुए नहर मोड़ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की तरफ जा सकेगी।
– शहर व सरदारपुरा क्षेत्र से शास्त्रीनगर की तरफ जाने वाले लोग मेहता भवन, नेहरू पार्क, रॉटरी चौराहा, 7 सेक्टर होते हुए शास्त्रीनगर क्षेत्र में आ जा सकेंगे। रोटरी चौराहा से मेडिकल चौराहा की तरफ बड़े वाहनों, सिटीबस, लोक परिवहन व निजी बसों का आवागमन बंद रहेगा।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की संपूर्ण जानकारी देखें
क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं – Yes / No
– आखलिया चौराहा व चौपासनी क्षेत्र से आकर शास्त्रीनगर की तरफ जाने वाला यातायात चीरघर से शास्त्रीनगर थाना, काजरी मोड़, आईटीआई होते हुए शास्त्रीनगर की तरफ जा सकेंगे।
– शहर से पाल रोड़ व पाल रोड़ से शहर की तरफ जाने वाला यातायात 5वी रोड़ से बोम्बे मोटर, आखलिया चौराहा, चीरघर, देवनगर तिराहा, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल होते हुए प्रेक्षा हॉस्पीटल, पाल रोड़ की तरफ जा सकेंगे।
– पाल रोड़ व आखलिया चौराहा की तरफ चलने वाली सिटीबसों को शनिश्चरजी का थान से डाईवर्ट किया जाएगा। उक्त वाहनों का आवागमन शनिश्चरजी के थान से सिवांची गेट, गढ़ी रोड़, प्रतापनगर टैम्पो स्टेण्ड, आखलिया चौराहा, चीरघर मोड़ होते हुए रहेगा।
– बीआरटीएस बसों का संचालन भाटिया चौराहा से रातानाडा सब्जीमण्डी, पीडब्ल्यूडी, भैरूजी चौराहा, पीली टंकी, अमृतादेवी पार्क होते हुए नहर मोड़ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की तरफ रहेगा।
– पाबूपुरा व सिविल एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले यातायात को पाबूपुरा, विनायकिया, शिकारगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– सेना के भारी वाहन को भी रोड़वेज बसों के समानान्तर रूट पर ही संचालित किया जाएगा।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की संपूर्ण जानकारी देखें
क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं – Yes / No
चुनावी सभा में आने वाले वाहनों के लिए यह रहेगी व्यवस्था
– जैसलमैर, शेरगढ़, औसियां, फलौदी, लोहावट से आने वाले वाहन जैसलमेर चौराहा चौखा अरणा झरणा, तिलवाड़िया फांटा होते हुए चीरघर मोड़ आखलिया चौराहा सवारियां उतारने के बाद आखलिया चौराहा पार्किंग पर खड़े होंगे।
– नागौर रोड़ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन भोपालगढ बाईपास से मण्डलनाथ फांटा कालीवेरी, भूरीबेरी, सूरसागर चौपड़, जैसलमेर चौराहा, चौखा, अरणा झरणा, तिलवाड़िया फांटा होते हुए चीरघर मोड़, आखलिया चौराहा सवारियां उतारने के बाद पार्किंग स्थल जाएंगे।
– बिलाड़ा, भोपालगढ़, पीपाड़ शहर, जयपुर एवं पाली से आने वाले सभी प्रकार के वाहन डांगियावास बाईपास, गौरा होटल, शताब्दी सर्किल, सांगरिया फांटा, डीपीएस चौराहा, पाल रोड़ नहर चौराहा, शास्त्रीनगर थाना मोड पर सवारियां उतार कर काजरी के सामने एवं सरस डेयरी के सामने रोड पर पार्किंग स्थल पर जाएंगे।
– लूणी/बाड़मेर की तरफ आने वाले वाहन डीपीएस चौराहा, पाल रोड़, नहर चौराहा, शास्त्रीनगर थाना मोड पर सवारियां उतार कर काजरी के समीप पार्क होंगे।
– शास्त्रीनगर थाना व काजरी मोड़ पर यातायात का अत्याधिक दबाव होने पर सभा में आने वाली बसों का ड्राप पॉइंट आखलिया चौराहा के पास करवाया जाएगा एवं बसों को आखलिया चौराहा से कायलाना चौराहा के मध्य खाली स्थान पर पार्क करवाया जाएगा।
– वी.आई.पी. मीडियाकर्मी/ पासधारक आगन्तुक जलजोग चौराहा, दल्ले खां की चक्की व 12वी रोड़ चौराहा से बरकतुलाह खां स्टेडियम मुख्य द्वार से सभा स्थल की ओर जा सकेंगे। पार्किग गांधी मैदान, सरदारपुरा डी रोड व सरदारपुरा ई-रोड पर करवाई जायेगी।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की संपूर्ण जानकारी देखें
क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं – Yes / No
– सभा में आने वाले आमजन के दुपहिया वाहनों की पार्किंग नेहरू पार्क से सरदारपुरा डी व ई रोड़ पर तथा चारपहिया वाहनों की पार्किग गांधी मैदान अण्डरग्राउण्ड पार्किंग व मैदान पर दल्ले खां की चक्की के पास खाली जमीन, हनुवन्त स्कूल से शास्त्री सर्किल के बीच राजाराम आश्रम, लूणी पंचायत समिति पार्किंग स्थल पर रहेगी।