Latest Update

Mahatma Gandhi Seva Prerak Interview Date, महात्मा गांधी सेवा प्रेरक इंटरव्यू में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान में महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए थे यह भर्ती कुल 50000 पदों पर जारी की गई थी और इस भर्ती के लिए अब इंटरव्यू (Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Interview) शुरू हो चुके हैं इंटरव्यू पंचायत समिति स्तर पर किए जा रहे इसके बारे में आज हमने यहां जानकारी उपलब्ध करवाई है जिसे ध्यान पूर्वक पढ़कर आप अपना दस्तावेज लेकर इंटरव्यू देने तय तिथि (Mahatma Gandhi Seva Prerak Interview Date) को पहुंचे|

Mahatma Gandhi Seva Prerak Interview Date

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं – Yes No

दोस्तों राजस्थान में 50000 पदों पर होने जा रही महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा और इंटरव्यू की दिनांक (Mahatma Gandhi Seva Prerak Interview Date) पंचायत समिति वाइज जारी की जा रही है हमने आज आपको महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती इंटरव्यू के बारे में कंप्लीट जानकारी उपलब्ध करवाई है तो आईए जानते हैं इस भर्ती के इंटरव्यू के दिनांक के बारे में विस्तृत जानकारी

Admit Card Download Link = नज़दीक कार्यालय उपखंड अधिकारी में संपर्क करे (अपनी तहसील में संपर्क करे )

Mahatma Gandhi Seva Prerak Interview Date

  1. मांडलगढ़ पंचायत समिति के इंटरव्यू 4 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक आयोजित किया जा रहे हैं
  2. धोद पंचायत समिति के इंटरव्यू  6 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक आयोजित किया जा रहे हैं  धोद इन्टरव्यू डेट पीडीएफ क्लीक करें
  3. मेड़ता नागौर पंचायत समिति महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती के इंटरव्यू दो सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे, मेड़ता इन्टरव्यू डेट पीडीएफ क्लीक करें
  4. जायल नागौर पंचायत समिति महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती के इंटरव्यू 2 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे हैं, जायल इन्टरव्यू डेट पीडीएफ क्लीक करें
  5. अराई अजमेर महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती के इंटरव्यू 4 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे हैं,  अराई इन्टरव्यू डेट पीडीएफ क्लीक करें

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक इंटरव्यू में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

1. आपका अपना परिचय दे ?
2. महात्मा गाँधी जी का पूरा नाम ?
3. महात्मा गाँधी जी के सिद्धांत ?
4. भारत सरकार और राजस्थान सरकार की सभी मुख्य योजना जो अभी ट्रेंड में चल रही है |
5. हम आपको ही क्यों चुने ?
6. महात्मा गाँधी सेवा प्रेरक का मुख्य काम क्या है ?
7. महात्मा गाँधी जी के सवर्ण नियम क्या है ?
8. शांति और अहिंसा विभाग का मुख्य काम क्या है ?

निम्न दस्तावेजों के साथ विकास अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थित होवें

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • 10वी की मार्कशीट
  • 12th की मार्कशीट
  • मूल निवास
  • ईडब्ल्यूएस
  • महात्मा गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक / स्काउट गाईड / एनसीसी / एनवाईके प्रमाण पत्र धारी

Note:- सभी महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती वाले कैंडिकेट को बता दू की इसके एडमिट कार्ड जारी नही होगें, बल्कि सीधा इन्टरव्यू हो रहे है जो 2 तारीख से शुरू हो गए, आपका इंटरव्यू कहा होगा इसकी जायदा जानकारी आप गांव से है तो तहसील लेवल पर ले सकते है। और शहर से है तो जो शहर में उपखंड लेवल से ले सकतें है।

>> अन्य सभी पंचायत समिति के इंटरव्यू डेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ देखे
होम पेज यहाँ देखे

अगर आपने महात्मा गांधी सेवक प्रेरक भर्ती का फॉर्म भरा है तो आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप ने को जॉइन जरूर करें क्योंकि महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती में पूछे गए सवालों की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है|

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं –  Yes  /  No

Leave a Comment