KVS Class 1 Admission 2023 केंद्रीय विद्यालयों में एकेडेमिक ईयर 2023-24 हेतु KVS Admission 2023 पहली कक्षा में प्रवेश के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिय आज यानी सोमवार 17 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन दाखिले की पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी करेगा।

KVS Class 1 Admission 2023: यदि आप अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा देश और विदशों में संचालित किए जा रहे 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में कराना चाहते हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर आपके लिए है। इन केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 हेतु पहली कक्षा दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 17 अप्रैल 2023 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अपने बच्चे केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023 के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे तकनीकी समस्या से बचने के लिए अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें। पैरेंट्स ध्यान देना चाहिए वे कक्षा 1 के लिए केवीएस अप्लीकेशन 2023 को आज शाम 7 बजे तक ही ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।
Class 1 KVS Admission 2023: कहां और कैसे करें आवेदन केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में दाखिले के लिए
केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विशेष एडमिशन पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। पंजीकरण के लिए पैरेंट्स इस वेबसाइट पर विजिट करें और फिर होम पेज पर ही दिए गए आवेदन लिंक या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन से पहले पैरेंट्स को KVS एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें – KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालयों में इस साल दाखिले की प्रक्रिया शुरू, अधिसूचना जारी
KVS Class 1 Admission 2023: पहली मेरिट लिस्ट 20 अप्रैल को होगी जारी
निर्धारित प्रक्रिया और तिथि तक अप्लीकेशन सबमिट होने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन दाखिले के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी करेगा। पहली सूची से दाखिला 21 अप्रैल से लिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली सूची में शामिल किया जाएगा, उनके पैरेंट्स को सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया के लिए संपर्क करना होगा। इसके बाद, सीटें बची रहने पर ही दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को जारी होगी।