Jodhpur News

Kota Nurse Suicide At Mathura Das Mathur Hospital MDM हॉस्पिटल की नर्स ने किया सुसाइड:परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम

Kota Nurse Suicide At Mathura Das Mathur Hospital MDM मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल की एक नर्स ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने के बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को एमडीएम मॉर्च्युरी में रखवाया।

Kota Nurse Suicide At Mathura Das Mathur Hospital MDM

फिलहाल सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतका कोटा की रहने वाली थी उसकी मौत के बाद परिजन एमडीएम हॉस्पिटल पहुंचे। यहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद ही मौत की वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस अभी जांच में जुटी है।

Kota Nurse Suicide At Mathura Das Mathur Hospital MDM

कार्यवाहक उप अधीक्षक केपी सिंह ने बताया कि रेणु मीणा रेडियोथैरेपी विभाग में काम करती थी, उसका व्यवहार भी अच्छा था। 13 अप्रैल को ड्यूटी की थी। इसके बाद 14 अप्रैल को इवनिंग ड्यूटी थी लेकिन अनुपस्थित रही। 15 को उसके सुसाइड करने की खबर सामने आई। नर्स की मौत के बाद उसके साथी भी सदमे में है। उसका अचानक सुसाइड करने का क्या कारण रहा यह अभी पता नहीं चल पाया है।

परिजनों ने बताया रेणु बहादुर बच्ची थी। उसकी एमडीएम हॉस्पिटल में लगभग 3 साल से जॉब थी। वो सुसाइड करने जैसा कदम उठा ही नहीं सकती। क्योंकि यदि कोई सुसाइड करने की बात भी उससे करता था तो वो उन्हें कायर कहती थी। इसलिए रेणु कभी ऐसा कदम उठा नहीं सकती।

घरवालों ने बताया कुछ दिनों पूर्व ही उससे बात हुई थी। जिसमें उसने शादी में आने का भी बोला था। उस समय भी ऐसा नहीं लगा की वो किसी परेशानी में है।

परिजनों ने शास्त्री नगर थाने में रेणु की हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Comment