Latest Update

Karnataka Bank PO Bharti 2023 @karnatakabank.com कर्नाटक बैंक पीओ भर्ती

Karnataka Bank PO Bharti 2023 Total N/A Vacancies released by Karnataka Bank Ltd. for Probationary Officer (PO) Post All candidates can apply Online for Karnataka Bank PO Vacancy 2023, Latest notification for Karnataka Bank PO Recruitment 2023 Online Form. Department Official website is www.karnatakabank.com, Free Job Alert of Karnataka Bank PO job Karnataka Bank PO application form 2023).

कर्नाटक बैंक ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 28 अगस्त 2023 है। इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में पीओ के पद भरे जाएंगे।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस जमा करना होगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये फीस देना है।

कब होगी परीक्षा

इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को एग्जाम देना होगा। यह एग्जाम सितंबर 2023 में होगी। इस परीक्षा में 202 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए कुल 225 अंक तय किए गए हैं। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब देने पर एक चौथाई (1/4) नंबर काट लिया जाएगा।

https://chat.whatsapp.com/DAhrrXYBTNULwLAUpBPaWn

ऐसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट karnatakabank.com पर जाएं।
  • स्टेप 2: होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एक नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल्स भरें।
  • स्टेप 5: आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

ऑनलाइन आवेदन

Leave a Comment