चाकू से हमला:शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो युवक पर चाकू से हमला

चाकू से हमला:शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो युवक पर चाकू से हमला

रातानाडा सब्जी मंडी के पास एक युवक ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से युवक घायल हो गया। पीड़ित ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। रातानाडा थाना पुलिस ने बताया कि रातानाडा निवासी आकाश ने रिपोर्ट दी कि रातानाडा सब्जी मंडी रोड से निकलते समय शुभम सिंह, आशीष आरोड व अन्य ने उसका रास्ता रोका और शराब के लिए रुपए मांगे। इनकार किया तो चाकू से हमला कर दिया।

खबरें और भी हैं… चाकू से हमला:शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो युवक पर चाकू से हमला

ऑनलाइन ठगी:शिमला के युवक से ऑनलाइन जुआ के नाम ठगे 1.63 लाख

 

माता का थान थाने में एक व्यक्ति ने ठगी का केस दर्ज करवाया। शिमला से आए युवक ने बताया कि जोधपुर के आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर ऑनलाइन जुआ में एक लाख 63 हजार रुपए लगवा दिए। इसके बाद नंबर ब्लॉक कर दिया। इस तरह से आरोपियों ने कई लोगों के साथ ठगी की है। पुलिस ने बताया कि घटना में चटगांव शिमला हिमाचल प्रदेश के अमित कुमार ने केस दर्ज कराया। बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता है। आरोपी नेमसिंह विश्नोई व रमेश विश्नोई ने वाट्सएप पर संपर्क किया। दोनों ने 11 मई से 11 नवंबर के बीच एक लाख 63 हजार रुपए ले लिए

खबरें और भी हैं…

आरोपी गिरफ्तार:पॉलीटेक्निक कॉलेज में चोरी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में एक युवक ने चोरी करने का प्रयास किया। वहां रहने वाले कर्मचारी ने उसे देख रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर पुलिस को शिकायत कर उसे उनके हवाले कर दिया। भगत की कोठी थाना पुलिस ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित क्वार्टर में रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह ने केस दर्ज कराया है

इसमें बताया कि कॉलेज परिसर में चोरी की नीयत से घुसे एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रातानाडा सांसी कॉलोनी निवासी पिंटू सांसी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पुरानी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top