जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी की हरिजन बस्ती में मकान के बाहर खड़ी कार में आग लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में भी लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार हरिजन बस्ती में एक कार मकान के बाहर खड़ी थी। गुरुवार अलसुबह 3 बजे एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर कार को आग लगा दी। कार पूरी तरह लपटों से घिर गई। कांच फूटने की आवाज सुन घर वाले बाहर आए चिल्लाने पर पड़ोसी भी वहां जमा हो गए। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कार का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था। कार के पास में ही एक बस खड़ी थी लेकिन गनीमत रही कि वह आग की चपेट में नहीं आई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर आई और जांच की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया। फिलहाल इस घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस अब हिरासत में लिए युवक से पूछताछ कर रही है।