Sarkari yojna

Jodhpur LPG Cylinder Price Update कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता:आज से 84 रुपए कम देने होंगे; कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने कम किए दाम

देश में आज सरकारी तेल-गैस कंपनियों (IOCL, BPCL, HPCL) ने एलपीजी गैस की कीमतों का रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमतों में 84 रुपए की कमी की है। हालांकि इसका फायदा घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं दिया है। घरेलु उपयोग का रसोई गैस सिलेण्डर आज भी पुरानी कीमतों पर ही मिलेगा।

Jodhpur LPG Cylinder Price Update

कंपनियों से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर जो कल तक 1879.50 रुपए में बाजार में मिलता था, जो आज से कम होकर अब 1796 रुपए में मिलेगा। वहीं जोधपुर, कोटा, उदयपुर, गंगानगर समेत राजस्थान और देश के अन्य शहरों में अलग-अलग दाम है। इससे पहले तेल कंपनियों ने अप्रैल और मई में भी कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतें कम की थी। आपको बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में कम और बढ़ने का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है। केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।

घरेलू उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं

कंपनियों ने भले ही लगातार दूसरे महीने भी कॉमर्शियल गैस की कीमतों में कमी की हो, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को इस बार भी कोई राहत नहीं दी। इस बार भी घरेलू उपयोग के सिलेंडर के दाम स्थिर रखे है। ये बाजार में आज भी पहले की दर 1106.50 रुपए में ही मिल रहा है। मार्च में कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

खबरें और भी हैं…
https://chat.whatsapp.com/Cz77MWaMT5r1w60bl5bazi

Leave a Comment