दैनिक भास्कर ऐप की स्पेशल सीरीज जायका के 75 एपिसोड पूरे होने पर गुरुवार को पूरे राजस्थान में विशेष सेलिब्रेशन होगा। एनिवर्सरी के खास मौके पर राजस्थान के 21 शहरों में 101 प्रतिष्ठानों पर आपको मनपसंद जायके पर 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। डिस्काउंट पाने के लिए आपको सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप दिखाना होगा।
राजस्थान में इतना बड़ा सेलिब्रेशन न हो और इसमें जोधपुर का जायका न हो तो ये अधूरा सा लगता है। 20 अप्रैल को जोधपुरवासी भी शहर की फेमस खाने की 13 चीजों पर डिस्काउंट मिलेगा। इसमें गणगौर थाली से लेकर मिश्रीलाल पेड़ा, दही बड़ा, राज कचौरी और स्ट्रॉबेरी लस्सी पर 25% तक डिस्काउंट मिलेगा।
आपको इसके लिए दैनिक भास्कर ऐप दिखाना होगा और फिर आप ले सकेंगे आपके पसंदीदा जायका का स्वाद। इनके अलावा भी 100 से ज्यादा तरह के जायके। कहां मिलेंगे, जानने के लिए पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप।

जोधपुर में यहां मिलेगा डिस्काउंट :
1. रसथाल रेस्टोरेंट- (12 वीं रोड ) गणगौर थाली पर 25% डिस्काउंट
2. मिश्रीलाल होटल- ( घंटाघर ) फेमस पेड़े पर 15%, स्ट्रॉबेरी लस्सी के साथ मिर्ची बड़ा या कचौरी खरीदने पर 25% डिस्काउंट।
3. विजय रेस्टोरेंट- ( कुंज बिहारी मंदिर के पास ) किटी बादाम चक्की और फ्रूट क्रीम पर 25% डिस्काउंट।
4. फूड प्लेनेट- (आकाशवाणी के सामने पावटा सी रोड ) राज कचौरी पर 25% डिस्काउंट।
5. श्री रामसा स्वीट्स, जोधपुर – ( कायलाना रोड ) स्पेशल जोधपुरी रस मलाई, मलाई चमचम, गुलाब जामुन, स्पेशल दाल बादाम चक्की पर 25% डिस्काउंट।
6. अरोड़ा चाट भंडार : ( नई सड़क ) दही बड़ा पर 25% डिस्काउंट।
जोधपुर जायके से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
1. जायका सेलिब्रेशन में पाठकों ने तैयार की समोसे की सब्जी, लंदन से भी भेजी स्पेशल रेसिपी

खान-पान और जश्न की बात होती है तो राजस्थानी कोई भी मौका नहीं छोड़ते। खाने-पीने के शौकीन में पॉपुलर दैनिक भास्कर ऐप की जायका सीरीज के 75 एपिसोड पूरे होने का जश्न विदेशों में बैठे रीडर्स भी सेलिब्रेट कर रहे हैं।