Jodhpur News

Jodhpur Today Accident News जोधपुर में बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 4 की मौत:केबिन में बैठे लोग खिड़की से बाहर लटके, सड़क पर तड़पते रहे घायल

जोधपुर में शुक्रवार को बस-ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों की माैके पर, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे में 24 लोग घायल हो गए। 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि बस की केबिन में लोग बुरी तरह से फंस गए। घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। हादसा दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब मथानिया इलाके में हुआ है।

जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी बस जोधपुर से चांडी जा रही थी। मथानिया के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर लोगों ने गाड़ियां रोकीं और लोगों को बाहर निकाला।

हादसे के बाद घायल यात्री सड़क पर ही बैठ गए। उन्हें लोगों ने संभाला।
हादसे के बाद घायल यात्री सड़क पर ही बैठ गए। उन्हें लोगों ने संभाला।

पिकअप में ले गए घायलों को
खून से लथपथ घायल सड़क पर ही बैठ गए और दर्द से तड़पते रहे। स्थानीय लोगों ने पिकअप से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि बस 45 सीटर थी, लेकिन सवारियां ओवरलोड थीं। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन मौके पर पहुंचे।

बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में केबिन में बैठी सवारियां बाहर की तरफ लटक गईं।
बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में केबिन में बैठी सवारियां बाहर की तरफ लटक गईं।

रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रक
मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था। तभी वह बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से कुछ लोग बस में फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाला गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक और बस दोनों के आगे का हिस्सा एक-दूसरे में फंस गया था। इसके बाद मौके पर क्रेन बुलाई गई और दोनों वाहनों को अलग किया गया।

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे।
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे।

बस में लग गई थी आग
जोधपुर हॉस्पिटल में घायलों के साथ आए लोगों ने बताया कि हादसा काफी दर्दनाक था। भिड़ंत के बाद अचानक बस में आग लग गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होते टल गया।

के अनुसार हादसे के बाद बस में आग लग गई थी लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया। ऐसे में बड़ा हादसा होते टल गया।
के अनुसार हादसे के बाद बस में आग लग गई थी लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया। ऐसे में बड़ा हादसा होते टल गया।

4 की मौत 24 घायल

हादसे में कान सिंह, हीराराम और नरपत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि किशना राम ने बीच रास्ते में दम तोड़ा। वहीं भूराराम (18), वीरेंद्र सियाग (25), बाबूराम (55), सवाई सिंह (32), रघुवीर सिंह (10), राधा (25), नरपत (26), तान सिंह, हीराराम (20), अचलाराम (32), निवास खान (28), झूमरलाल (60), भंवरी देवी (50), कमला (55), जसाराम (32), उम्मेद सिंह (42), सूरज कंवर (40), नेनू (4), कंचन कंवर (45), प्रियंका (25), जसकी (22), जोगाराम (65), सुनिता (40) समेत 24 घायल हो गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Comment