खबर जोधपुर से

Jodhpur Accident News जोधपुर की एंकर सहित ड्राइवर की मौत:ट्रक ने उड़ाए फॉर्च्यूनर के परखच्चे, वेडिंग इवेंट कवर करने बीकानेर जा रही थीं

जोधपुर शहर की फेमस इवेंट एंकर अंकिता शर्मा (35) सहित उनकी कार के ड्राइवर की सोमवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। अंकिता ने रविवार को पाली के रणकपुर में एक मैरिज इवेंट को होस्ट किया था। उसी दिन देर रात 1 बजे फॉर्च्यूनर से बीकानेर के लिए रवाना हुई थीं। रवाना होते-होते उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी- नेक्स्ट डेस्टिनेशन रणकपुर टू बीकानेर।

बीकानेर में अंकिता को एक वेडिंग इवेंट होस्ट करना था। इवेंट में पहुंचने से पहले ही सुबह करीब 5 बजे जोधपुर-नागौर नेशनल हाईवे-62 पर खींवसर के पास उनकी फॉर्च्यूनर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।

ओवरटेक के दौरान फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। सामने से हुई भिड़ंत में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में अंकिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ओवरटेक के दौरान फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। सामने से हुई भिड़ंत में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में अंकिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

हादसे में अंकिता और उसके ड्राइवर की मौत

इस हादसे में जोधपुर के पुराना शहर इलाके के जूनी मंडी इलाके में रहने वाली अंकित शर्मा और उनके ड्राइवर इमरान खान (38) पुत्र अब्दुल सैयद की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से फॉर्च्यूनर सीधे भिड़ गई। अंकिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ड्राइवर इमरान ने इलाज के दौरान खींवसर सीएचसी में दम तोड़ा। दोनों जोधपुर के रहने वाले थे।

खींवसर पुलिस ने दोनों शव खींवसर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। अंकिता के पति कुलदीप शर्मा बैंक में सर्विस करते हैं। अंकिता का 14 साल का बेटा भी है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

अंकिता शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं। रविवार रात भी सफर शुरू करते ही उन्होंने इंस्टा पोस्ट डाला था।
अंकिता शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं। रविवार रात भी सफर शुरू करते ही उन्होंने इंस्टा पोस्ट डाला था।
इंस्टाग्राम पर लिखा था- रेडी फोर 3 शो

अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। वह अक्सर अपनी हर गतिविधि को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती थी। अंकिता ने हादसे से कुछ ही घंटे पहले रविवार को रणकपुर के होटल में स्टेटस पर लिखा था- रेडी फोर 3 शो। इसके अलावा जब वह जोधपुर से बीकानेर के लिए निकली तब भी यह जानकारी भी दी थी कि वह बीकानेर के लिए निकल गई हैं। ओवरनाइट जर्नी कर एक शादी निपटा कर दूसरे फंक्शन में एंकरिंग के लिए जा रही थीं। अंकिता सिर्फ जोधपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान के कई शहरों में वेडिंग इवेंट में एंकरिंग करती थीं।

पहले स्कूल में डांस टीचर और फिर स्टेज एंकरिंग

अंकिता के करीबी बताते हैं कि वह शुरू से ही मेहनती थीं। पहले वह जोधपुर में ही एक प्राइवेट स्कूल में डांस टीचर थीं। इसके अलावा यूट्यूब के जरिए डांस स्टेप भी सिखाती थीं। 5-6 साल पहले उन्होंने छोटे-बड़े शो में एंकरिंग करना शुरू किया था। बहुत जल्द ही उन्होंने इवेंट एंकरिंग में खास पहचान बना ली। वेडिंग इवेंट में एंकरिंग में उन्होंने महारथ पा ली थी। अंकिता कई बड़ी वेडिंग्स का हिस्सा बनी थीं।

अंकित ने कड़ी मेहनत कर एक मुकाम हासिल किया था। पहले वो स्कूल में डांस टीचर थी। उन्होंने खुद को एक एंकर के रूप में स्थापित किया।
अंकित ने कड़ी मेहनत कर एक मुकाम हासिल किया था। पहले वो स्कूल में डांस टीचर थी। उन्होंने खुद को एक एंकर के रूप में स्थापित किया।
कड़ी मेहनत से बनाया मुकाम

अंकिता ने एंकरिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। दिन में भी स्कूल में काम करती और शाम को कई शादी समारोह की बुकिंग होती तो वह भी बतौर प्रजेंटर अटेंड करतीं।

अंकिता ने एक बार सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी शेयर किया था कि काम की अधिकता की वजह से वे अपने बेटे को ज्यादा समय नहीं दे पा रही हैं। अंकिता कई बार एक दिन में तीन से ज्यादा शो भी करती थीं। अंकिता पर घर की जिम्मेदारियां भी थीं।

अंकिता रविवार रात को 1:00 बजे के करीब स्टेटस डालकर रणकपुर से बीकानेर की जर्नी के बारे में जानकारी दी थी।
अंकिता रविवार रात को 1:00 बजे के करीब स्टेटस डालकर रणकपुर से बीकानेर की जर्नी के बारे में जानकारी दी थी।
सोमवार सुबह करीब 5 बजे जोधपुर-नागौर नेशनल हाईवे-62 पर खींवसर के पास ट्रक से फॉर्च्यूनर जा भिड़ी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
सोमवार सुबह करीब 5 बजे जोधपुर-नागौर नेशनल हाईवे-62 पर खींवसर के पास ट्रक से फॉर्च्यूनर जा भिड़ी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर व्यक्त की संवेदनाएं

अंकिता की मौत की खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से शेयर हुईं। वह खुद एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर थीं। ऐसे में उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। लोग उनके पुरानी पोस्ट और मेमोरीज को शेयर कर सांत्वना देने लगे।

Leave a Comment