Jodhpur 29 देशों के प्रतिनिधि स्किल डेवलपमेंट पर करेंगे फोकस:जोधपुर में तीन दिन G-20 सम्मेलन के एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक

जोधपुर में G-20 सम्मेलन के तहत ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक गुरुवार से 3 दिन तक जोधपुर में होगी। पिछले 1 महीने से इस बैठक के लिए जोधपुर शहर को सजाया जा रहा था। यह पहला मौका है जब इस तरह के बड़े इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी जोधपुर को मिली है।

इसमें 29 देशों के 74 विदेशी डेलिगेशन के साथ 100 से ज्यादा अधिकारी हिस्सा लेंगे। भारत समेत 19 सदस्य देशों और 9 आमंत्रित देशों के सदस्य यहां पहुंचना शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा कुछ इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन के मेंबर भी इस 3 दिन की बैठक में शामिल होंगे।

पूरे साल ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की 4 बैठकें होंगी

जी-20 सम्मेलन भारत में पूरे 1 साल तक अलग-अलग शहरों में होगा। इसमें ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक चार अलग-अलग चरणों में होगी। जोधपुर को पहली ग्रुप मीटिंग मिली है। इसके बाद 3 से 5 अप्रैल तक इस ग्रुप की बैठक गुवाहाटी में, 1 और 2 जून को जेनेवा में और इसके बाद 19 और 30 जुलाई को इंदौर में होगी। इसी के साथ जी-20 देशों के लेबर और ऐंप्लायमैंट मिनिस्टर की बैठक भी 21 जुलाई को इंदौर में होगी।

जी-20 सम्मेलन के ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों का एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में हुआ स्वागत।
जी-20 सम्मेलन के ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों का एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में हुआ स्वागत।

पूरे साल 3 बिंदुओं पर फोकस करेगा यह ग्रुप

G-20 सम्मेलन में ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप पूरे साल अलग-अलग बैठकों में तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करेगा। इन पर प्रेजेंटेशन तैयार किए जाएंगे। जी-20 देशों के सामने जो चुनौतियां आ रही है उनके समाधान भी खोजे जाएंगे।

  • – ग्लोबल स्किल गैप पर एड्रेस किया जाएगा।
  • – गिग एंड प्लेटफार्म इकॉनामी और सोशल प्रोटेक्शन पर भी चर्चा होगी।
  • – सस्टेनेबल फाइनेंशियल ऑफ सोशल सिक्योरिटी पर भी मंथन किया जाएगा।
कुल 74 डेलीगेट शामिल होंगे
  • – 54 डेलीगेट 19 सदस्य देशों से होंगे।
  • – 15 डेलीगेट 9 गेस्ट देशों से आएंगे।
  • – 7 मेंबर इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन के होंगे।

आज स्किल डेवलपमेंट प्रेजेंटेशन के साथ होगी शुरुआत

3 दिन की इस बैठक की शुरुआत गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे ताज हरि होटल में स्किल डेवलपमेंट पर प्रेजेंटेशन के साथ होगी। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सेक्रेटरी अतुल कुमार तिवारी इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें पांच अलग-अलग पैनलिस्ट अपनी प्रेजेंटेशन देंगे। जी-20 देशों के साथ गेस्ट कंट्री और इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन के साथ भारत से भी 50 से ज्यादा डेलीगेट इस मीटिंग में शामिल होंगे।

जी 20 सम्मेलन के ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए जोधपुर 1 महीने से तैयारी कर रहा था।
जी 20 सम्मेलन के ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए जोधपुर 1 महीने से तैयारी कर रहा था।

यह दो प्रेजेंटेशन होगी खास

G20 सम्मेलन में शामिल होने आए इन डेलिगेशन को दो विशेष प्रकार की प्रेजेंटेशन होटलों में दिखाई जाएगी।

  • – होटल ताज हरी और इंडाना पैलेस में बाजरे के लाइव खेत का डेमो लगाया गया है। 2023 इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिनट घोषित किया गया है। इसीलिए मोटे अनाज को प्रचारित करने के लिए यह पहल की गई है। खेतों में बाजरा उगाने का प्रोसेस और इसके बाद इससे बनने वाले प्रोडक्ट को भी लाइव डेमोंस्ट्रेशन के जरिए बताया जाएगा।
  • – इसके अलावा वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत जो हैंडीक्राफ्ट के आइटम चयनित किए गए हैं उनकी भी प्रदर्शनी इन डेलीगेट्स के होटल में लगाई गई है।
जी-20 सम्मेलन के ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए जोधपुर में चौराहे, डिवाइडर और फुटपाथ तक को सजाया गया है।
जी-20 सम्मेलन के ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए जोधपुर में चौराहे, डिवाइडर और फुटपाथ तक को सजाया गया है।

जोधपुर और राजस्थान को कुछ ऐसे फायदा

G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए पहले से ही बहुत गर्व और एडवांटेज की बात है। उसके बाद जोधपुर जैसे शहर को पहली बार इस तरीके के इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी दी गई है। 3 दिन तक अगर इन 29 देशों के प्रतिनिधि अगर संतुष्ट होकर जाते हैं तो 2 बड़े फायदे मिल सकते हैं।

  • – इन 29 देशों में जोधपुर और राजस्थान के पर्यटन के लिए नए द्वार खोल सकते हैं। वहां से आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ सकती है।
  • – स्किल डेवलपमेंट होने के साथ राजस्थान के इम्प्लॉइज को इन जी-20 देशों में अलग-अलग जगह रोजगार मिलने के अवसर भी बढ़ सकते हैं।
खबरें और भी हैं…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top