IPL 2023 PBKS Vs GT: शिखर धवन के पास ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन और गिल दिला सकते हैं पॉइंट्स

IPL में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा।IPL 2023 PBKS Vs GT मैच पंजाब के PCA स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…

IPL 2023 PBKS Vs GT विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर प्रभसिमरन को लिया जा सकता है। प्रभसिमरन अपने होम ग्राउंड मोहाली में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

IPL 2023 PBKS Vs GT बैटर्स

बैटर्स में शिखर धवन, साई सुदर्शन, शुभमन गिल और डेविड मिलर को लिया जा सकता है।

  • धवन इस सीजन लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 3 मैच में 225 रन के साथ ऑरेंज कैप भी उनके पास ही है।
  • सुदर्शन ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। हर मैच में अहम भूमिका निभाते हैं। 3 मैच में 137 रन हैं।
  • शुभमन बड़ी पार खेल सकते हैं। 3 मैच में उनके नाम 116 रन हैं।
  • मिलर मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज हैं और कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर में हमारे पास 3 ऑप्शन हैं। सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और विजय शंकर।

  • करन लय में लौट चुके हैं। 3 मैचों में 49 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया है।
  • लिविंगस्टोन पंजाब टीम में वापसी कर चुके हैं, लिविंगस्टोन ने 29 टी-20 मैचों में 147.90 की स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं। पिछले सीजन लिविंगस्टोन ने 182 के स्ट्राइक रेट से धवन के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लिविंगस्टोन जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
  • शंकर ने इस सीजन अपने आप को प्रूव किया है। 3 मैच में ताबड़तोड़ 119 रन बनाए हैं। जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी करने के साथ विकेट भी लेते हैं।

बॉलर

बॉलिंग में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और राशिद खान को लिया जा सकता है।

  • अर्शदीप पंजाब के स्ट्राइक बॉलर हैं। टीम से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अब तक 3 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं।
  • शमी शानदार गेंदबाज हैं। 3 मैचों में उन्होंने भी 6 विकेट लिए हैं।
  • राशिद टॉप बॉलर हैं। इस सीजन मार्क वुड और युजवेंद्र चहल के बाद सबसे ज्यादा 8 विकेट इन्होंने ही लिए हैं।

किसे कप्तान चुनें?

कप्तानी के लिए शिखर धवन को चुनना ठीक रहेगा। उन्होंने निरंतर शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल या साई सुदर्शन में से किसी एक को उप कप्तान बनाया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top