Gram Sevak Latest Update

Gram Sevak Latest Update :-ग्राम सेवक की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा रोडवेज बसों में निशुल्क सफर :- प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी को राजस्थान में मिलेगा फ्री रोडवेज बस का सफर, राजस्थान में सभी रोडवेज बसों में अभ्यार्थी कर सकेंगे फ्री फ्री यात्रा का सफर, राजस्थान रोडवेज के द्वारा विद्यार्थियों को एक तोहफा दिया गया है अब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के सफर के लिए बस का किराया नहीं देना होगा | सरकार द्वारा मंजूरी के बाद रोडवेज प्रशासन ने  प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को फ्री में यात्रा प्रदान करवाने की सुविधा जारी की है|

JOIN शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप :- CLICK HERE

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी निशुल्क रोडवेज बस का सफर कर सकेंगे| रोडवेज बस का सफर का लाभ परीक्षा तिथि से 1 दिन पूर्व तथा परीक्षा तिथि से 1 दिन बाद तक यह लागू रहेगा| रोडवेज बस मैं निशुल्क सफर सिर्फ अभ्यर्थियों को ही रहेगा| उनके साथ जाने वाले परिवार के सदस्यों को यह लाभ नहीं दिया जाएगा

VDO परीक्षा को लेकर लेटेस्ट न्यूज़

JOIN शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप :- CLICK HERE

ड्रेस कोड विवादों में :- बेरोजगार बोले कहां से लाए साधारण जर्सी OR कोर्ट , प्रतियोगी परीक्षा में नकल के कनेक्शन को काटने में विफल परीक्षा एजेंसी के नए-नए कायदे प्रदेश के बेरोजगारों की मुसीबत बढ़ा रहा है | प्रदेश में 27 व 28 दिसंबर को होने वाले ग्राम विकास अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी ड्रेस कोड विवादों के घेरे में है | सर्दी के तीखे तेवरों के बीच में परीक्षा होनी है बोर्ड ने अभ्यार्थियों के लिए गाइडलाइन में साफ लिखा है कि ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले परीक्षा मैं परीक्षार्थी को किसी भी तरह प्रवेश नहीं दिया जाएगा|

JOIN शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप :- CLICK HERE

बेरोजगारों की चिंता और बढ़ गई है और बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि अभ्यार्थियों को शर्ट, बिना जेब वाली जर्सी स्वेटर पहन कर आना होगा| लेकिन इसमें शर्त यह है कि स्वेटर जर्सी में बड़े बटन नहीं होने चाहिए| बेरोजगारों का सवाल है कि परीक्षा के लिए बिना बटन की जर्सी कहां से लाए| इसमें भी बड़ी बात यह है कि  अभ्यार्थियों को को सेंटर पर भीषण सर्दी के इस मौसम में भी गर्म कपड़े उतारकर तलाशी देनी होगी| इसको लेकर युवाओं में काफी आक्रोश की भावना है|

VDO परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए निम्न अनुसार ड्रेस कोड लागू रहेगी

JOIN शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप :- CLICK HERE

  • कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर सौल इत्यादि पहनकर नहीं आइए| परीक्षार्थी Shirt , बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिनमें में बड़े बटन नहीं लगे हो, पहन कर आवे| शर्ट में किसी भी तरह का बीज आदि ना लगा हो यह ऐसे कपड़े दिन में आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाए जाने की संभावना हो पहनकर नहीं जावे| महिलाएं अपने बालों में रबड़ बैंड य| साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती हैं|
  • समस्त परीक्षार्थी मास्क आवश्यक रूप से पहन कर आवे|
  • विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर तलाशी के समय गर्म स्वेटर, जर्सी उतार कर/सिर se स्कार्फ हटा कर तलाशी लेनी होगी |
  • परीक्षार्थी को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर आने की अनुमति होगी, परंतु अपनी वेशभूषा में बड़े बटन वाली या किसी प्रकार के ब्रांच जड़ाऊ पिन फूलआदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी|
  • JOIN शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप :- CLICK HERE
  • अभ्यार्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात तथा अन्य प्रकार की चूड़ियां कान की बाली अंगूठी ब्रेसलेट पहनकर नहीं आवे|
  •  परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पीन, स्टाल, साल ,मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे|
  • ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा|
  • अभ्यार्थी ड्रेस कोड की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई सारणी में दिशानिर्देश को आवश्यक रूप से देखें|
  • ड्रेस कोड की विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- click Here
  • JOIN शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप :- CLICK HERE

Important Links

ग्राम सेवक भर्ती से संबंधित दिशा निर्देश तथा ड्रेस कोड click Here 
Join Whatsapp Click Here
Join Telegram Click Here
More Deatils Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top