Finance/Science & Technology News

Google Pay se Paise Kaise Kamaye (Step By Step Full Guide in Hindi)

 

 

Google Pay का नाम तो लगभग सभी ने सुना ही होगा। लेकिन, क्या आपको पता है कि Google Pay se paise भी कमाए जा सकते हैं।  यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है, कि Google Pay se paise kaise kamaye तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, क्योंकि आज हम इस पोस्ट में Google Pay से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

इस Mobile Application को कुछ साल पहले ही Google ने लॉन्च किया था।  तब इसका नाम Google Tez App रखा गया था। लेकिन, बाद में इस नाम को बदलकर Google Pay कर दिया गया। यह Google Tez App का upgrade version है। जिसे Google Tez App से काफी ज्यादा बेहतर बनाया गया है। Google Pay एक online payment app है, जिसकी मदद से हम घर बैठे online payment कर सकते है और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं।

हालांकि इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Mobile Application मौजूद है, जिनकी मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं। जैसे कि PayPal, Paytm इत्यादि। लेकिन इन सब में Google Pay सबसे ज्यादा पसंदीदा और विश्वसनीय Mobile app है, क्योंकि इसे Google ने launch किया है। Google Pay को GPay  के नाम से भी जाना जाता है तथा इसके जरिए Transfer की गई money सीधे हमारे बैंक अकाउंट में आती है।

Google Pay के द्वारा किसी भी प्रकार की Digital लेनदेन आसानी से कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है साथ ही इसके इस्तेमाल से आपको कई प्रकार के reward भी प्राप्त होते हैं। जिससे आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। चलिए दोस्तों आज हम जानते हैं, कि Google Pay kya hai और Google Pay se paise kaise kamaye इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि Google Pay app kaise use kare.

Google Pay se paise kaise kamaye/ गूगल पे से पैसे कैसे कमाए 

गूगल पे से पैसे कमाना बहुत आसान है जैसे कि सब जानते हैं कि गूगल पर के द्वारा डिजिटल पेमेंट करने से काफी सहूलियत प्राप्त होती है और साथ ही इससे आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं।

 

हालांकि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन Google Pay से पैसे कमाना हर किसी के लिए डबल फायदा साबित होता है। Google Pay में कई तरीके हैं, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

Using Scratch Card

स्क्रैच कार्ड का इस्तेमाल करके Google Pay पर  आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Google Pay अकाउंट से किसी भी दूसरे Google Pay अकाउंट पर ₹150 सेंड करने हैं या फिर ₹150 रिसीव करने हैं। जिसके बाद आपको एक स्क्रैच कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसे आपको स्क्रैच करना पड़ता है। इन कार्ड्स को स्क्रैच करने के बाद इसमें हजार रुपए तक के इनाम दिए जाते हैं। इन पैसों को सीधे आपके Google Pay के द्वारा बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर दी जाती है।

Refer & Earn

Google Pay से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका Refer & Earn है। इसके लिए आपको अपने Google Pay का link अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है। यदि कोई भी आपके द्वारा शेयर  किए गए लिंक से Google Pay डाउनलोड करता है, तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन प्राप्त होगी और साथ ही डाउनलोड करने वाले इंसान को भी फायदा पहुंचेगा।

Lucky weekend 

Google Pay में सबसे अच्छी बात यह है, कि यदि आप 500 या उससे अधिक रुपए का ट्रांजैक्शन सप्ताह में एक बार करते हैं, तो आपको ₹100000 जीतने का मौका मिलेगा। Google Pay सप्ताह में केवल एक दिन यानी Friday को, जो हर सप्ताह ₹500 या उससे अधिक का ट्रांजैक्शन करता है, उनके लिए lucky  Friday सर्च card  कार्ड का चुनाव करता है।

Monthly Bill Payment 

Google Pay से आप हर महीने बिल पेमेंट कर के भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों आप Google Pay के द्वारा electricity bill mobile recharge water bill इत्यादि का भुगतान करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। कैशबैक प्राप्त होने से आप अच्छे खासे पैसे Google Pay से कमा सकते हैं।click Here

निष्कर्ष

तो दोस्तों जैसा कि आपने आज जाना की Google Pay kya hai और Google Pay se paise kaise और मुझे उम्मीद है कि आज की पोस्ट को पढ़कर आपके मन मन मे उठ रहे,  सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। लेकिन, यदि अब भी आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है या समस्या है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसके साथ ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ताकि Google Pay se  paise kaise kamate hai के बारे में सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त हो सके

 

 

Leave a Comment