general knowledge सवाल- ऐसा क्या है जो पैदा समुद्र में होता है और रहता घर में है?

ग्रुप से जुडे पैसे कमाए Click Here

 

general knowledge करियर डेस्क: प्रतियोगी परीक्षआएं में सफलता पाने के लिए कैंडिडेट्स जी जान लगाकर मेहनत करते हैं। सफलता पाने के लिए हर कैंडिडेट्स मेहनत करते हैं लेकिन कई कैंडिडेट्स पीछे रह जाते हैं। उसकी एक वजह होती है इंटरव्यू नहीं निकाल पाना। कैंडिडेट्स से इंटरव्यू में कई तरह के सवाल किए जाते हैं। हम आपको कुछ जनरल नॉलेज (general knowledge) के सवाल बता रहे हैं। जो आपकी तैयारी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। ये सवाल आपकी तैयारी में काम आएंगे इसके साथ-साथ ही आपकी जनरल नॉलेज को भी मजबूत करेंगे। आइए जानते हैं जनरल नॉलेज और उससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

 

सवाल- ऐसा क्या है जो पैदा समुद्र में होता है और रहता घर में है?

जवाब- इस सवाल के जवाब में कैंडिडेट्स ने कहा- नमक पैदा समुद्र में होता है और रहता घर में है।

सवाल- ऐसा कौन सा देश है जहां न्यूज चैनल नहीं हैं? 

जवाब- ग्रीक एक ऐसा देश है जहां एक भी न्यूज चैनल नहीं हैं।

सवाल- कौन सा प्राणी आंखें बंद करके भी देख सकता है?

जवाब- आपको जानकार हैरानी होगी की ऊंट एक ऐसा प्राणी है जो आंखें बंद करके भी देख सकता है।

सवाल – किस व्यक्ति का दिल एक मिनट में 156 बार धड़क चूका है?

जवाब- नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पैर पहले रखा था उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था.

सवाल – भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?

जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा.

सवाल – ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?

जवाब- रेफ्लेसिया. (रेफ्लेशिया फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है)

सवाल-  कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है?

जवाब- नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. ये फूल खुबसूरत केरल राज्य के मुन्नार में हर 12 साल में खिलता है. इस फूल का नाम नीलकुरिंजी. केरल की स्थानीय भाषा में नीला का तात्पर्य रंग से है और कुरिन्जी फूल का स्थानीय नाम है. इस फूल को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग यहां आते हैं.

सवाल- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?

जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.

सवाल- हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती ?

जवाब- हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस हैं और जब इनपर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती.

सवाल-  पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?

जवाब- मृत सागर या डेड सी.

सवाल- संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है?

जवाब- गैलापागोस द्वीपसमूह के सात द्वीपों पर पाया जाने वाला गैलापागोस कछुआ या गैलापागोस विशाल कछुआ (Galápagos Tortoise) संसार का सबसे बड़ा कछुआ है.

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top