Sarkari yojna

आज से आने लगे Free Smartphone के लिए SMS, 10 अगस्त को यहां लगेगा शिविर

Rajasthan Free Mobile Yojana 2023: राज्य सरकार की ओर से 10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट योजना के तहत महिलाओं को स्मार्ट फोन मिलेंगे। पहले चरण में अलवर में 1 लाख 40 हजार महिलाओं को मोबाइल दिए जाने हैं।

Free Smartphone

Jodhpur. Rajasthan Free Mobile Yojana 2023: राज्य सरकार की ओर से 10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट योजना के तहत महिलाओं को स्मार्ट फोन मिलेंगे। पहले चरण में अलवर में 1 लाख 40 हजार महिलाओं को मोबाइल दिए जाने हैं। पात्र महिलाओं को मोबाइल लेने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 8 अगस्त यानि आज से मोबाइल पर एसएमएस जाने शुरू हुए।

योजना के तहत 10 अगस्त से अलवर के राजर्षि कॉलेज और राजगढ़ में पांच दिनों का कैप लगाया जाएगा। जिसमें पात्र महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे। 16 अगस्त से पूरे जिले में कैंप लगाकर मोबाइल दिए जाएंगे। इसके लिए Jodhpur में वार्ड के अनुसार मोबाइल वितरण की योजना तैयार की गई है।

खैरथल तिजारा की महिलाओं को भी मिलेंगे फोन
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक चारू अग्रवाल ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट योजना के तहत मोबाइल वितरण के लिए राज्य सरकार की ओर से 68 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भी लगाए जाएंगे। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। राज्य सरकार की ओर से हाल में बनाए खैरथल तिजारा की पात्र महिलाओं को भी मोबाइल दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान पर मैसेज आने वाली महिलाओं को ही यह फोन दिए जाएंगे। मोबाइल के लिए महिलाओं के ईवॉलेट में राशि भेजी जाएगी। इस राशि से ही महिलाएं मोबाइल फोन ले पांएगी। राज्य सरकार की यह योजना 10 अगस्त से 30 सितंबर तक जारी रहेगी।

Leave a Comment